मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने ट्वीट के जरिए अपनी बीमारी का खुलासा कर दिया है. इरफान ने बताया की उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है और वह इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. इरफान ने अपने फैंस और बॉलीवुड में उनके मित्रों से उनके लिए दुआ की अपील की है. बता दें कुछ दिनों से इरमान खान की बीमारी को लेकर तमाम तरह की अटकलें सामने आ रही थीं जिस पर उनकी वाइफ सुतापा सिकदर ने कहा था कि जब तक इस बारे में इरफान खान की तरफ से कोई खुलासा नहीं होता है तब तक फैंस उनके लिए दुआ करते रहें.
इरफान के ट्यूमर की खबर सुन कर पूरा बॉलीवुड और सोशल मीडिया फैंस सक्ते में आ गया है. फिल्मी सितारें जैसे राजपाल यादव, कृति कुल्हारी, नंदिता दास, फिल्म क्रिटिक रमेश बाला और राज बंसल तो स्पोर्टस एकंर मयंती लैंगर भी इरफान खान की सेहत के लिए दुआं कर उन्हें जल्द ठीक होने के लिए कह रहे हैं. 5 मार्च को इरफान ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें किसी गंभीर बिमारी ने जकड़ लिया है तब से ही उनके चाहनें वालों ने अलग अलग कयास लगाने शुरू कर दिए थे. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इरफान खान को ब्रेन कैंसर हो गया है और वह लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती है. इसके बाद से ही फैंस उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं और उनकी सेहत के लिए कामना कर रहे हैं.
इरफान ने खुद ही इन सभी खबरों से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें ब्रेन कैंसर नहीं हुआ हैं. डॉक्टर्स की टीम अभी जांच कर रही है. अब अपनी बीमारी के बाद से इरफान खान को फैंस से ढ़ेर सारा प्यार और उनकी दुआं नसीब हो रही हैं और जल्द ही उन्हें इस गंभीर बीमारी से निजात पाकर वापस बॉलीवुड में फिल्में करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के हुए शिकार, इलाज के लिए जा रहे हैं विदेश
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…