Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इरफान खान की बीमारी ने फैंस का तोड़ा दिल, सोशल मीडिया पर लगा दुआओं का तांता

इरफान खान की बीमारी ने फैंस का तोड़ा दिल, सोशल मीडिया पर लगा दुआओं का तांता

इरफान खान की बीमारी का खुलासा होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके लिए दुआएं करनी शुरू कर दी हैं. इरफान खान को न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रस्त हैं. ट्वीट के जरिए इरफान ने अपनी इस बीमारी के बारे में फैंस को बताया जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में उनके दोस्त और सह कलाकार उनके लिए दुआंए कर रहे हैं. साथ ही फैंस भी उनकी सेहत जल्दी ठीक हो जाएं ऐसी कामना कर रहे हैं.

Advertisement
  • March 16, 2018 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने ट्वीट के जरिए अपनी बीमारी का खुलासा कर दिया है. इरफान ने बताया की उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है और वह इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. इरफान ने अपने फैंस और बॉलीवुड में उनके मित्रों से उनके लिए दुआ की अपील की है. बता दें कुछ दिनों से इरमान खान की बीमारी को लेकर तमाम तरह की अटकलें सामने आ रही थीं जिस पर उनकी वाइफ सुतापा सिकदर ने कहा था कि जब तक इस बारे में इरफान खान की तरफ से कोई खुलासा नहीं होता है तब तक फैंस उनके लिए दुआ करते रहें.

इरफान के ट्यूमर की खबर सुन कर पूरा बॉलीवुड और सोशल मीडिया फैंस सक्ते में आ गया है. फिल्मी सितारें जैसे राजपाल यादव, कृति कुल्हारी, नंदिता दास, फिल्म क्रिटिक रमेश बाला और राज बंसल तो स्पोर्टस एकंर मयंती लैंगर भी इरफान खान की सेहत के लिए दुआं कर उन्हें जल्द ठीक होने के लिए कह रहे हैं. 5 मार्च को इरफान ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें किसी गंभीर बिमारी ने जकड़ लिया है तब से ही उनके चाहनें वालों ने अलग अलग कयास लगाने शुरू कर दिए थे. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इरफान खान को ब्रेन कैंसर हो गया है और वह लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती है. इसके बाद से ही फैंस उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं और उनकी सेहत के लिए कामना कर रहे हैं. 

इरफान ने खुद ही इन सभी खबरों से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें ब्रेन कैंसर नहीं हुआ हैं. डॉक्टर्स की टीम अभी जांच कर रही है. अब अपनी बीमारी के बाद से इरफान खान को फैंस से ढ़ेर सारा प्यार और उनकी दुआं नसीब हो रही हैं और जल्द ही उन्हें इस गंभीर बीमारी से निजात पाकर वापस बॉलीवुड में फिल्में करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

https://twitter.com/sagarcasm/status/974583482469896192

इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के हुए शिकार, इलाज के लिए जा रहे हैं विदेश

इरफान खान की बीमारी को लेकर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने तोड़ी चुप्पी, कहा योद्धा हैं मेरे पति, फैंस से की दुआ की अपील

Tags

Advertisement