नई दिल्ली: कभी फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में रहने वाले अभिनेता सतीश कौल आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. सुभाष घई की फिल्म कर्मा में दिलीप कुमार के बेटे का रोल निभा चुके सतीश कौल को एक जमाने में पंजाबी फिल्मों का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता था. किसी भी फिल्म में पंजाबी जट का किरदार निभाने के लिए कश्मीर में जन्में सतीश कौल डायरेक्टर की पहली पसंद हुआ करते थे. लेकिन काफी समय से बीमार चल रहे सतीश कौल आज पैसे-पैसे के मोहताज हैं. दुखद बात यह है कि ऐसी परेशानी में कोई भी उनका साथ देने वाला नहीं है.
साल 1998 में आई अजय देवगन और काजोल की फिल्म प्यार तो होना ही था सतीश कौल की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म के बाद सतीश कौल का उनकी पत्नी से तलाक हो गया था. इसके कुछ समय बाद उनका बेटा भी उन्हें छोड़कर अमेरिका में जाकर बस गया. अचानक पत्नि और बेटे से अलग होने की वजह से सतीश डिप्रेशन की चपेट में आ गए और बाहरी दुनिया से खुद को अलग कर लिया. फिल्मी दुनिया को छोड़ने के बाद इंडस्ट्री के दोस्तों से भी धीरे-धीरे उनके संबंध खत्म हो गए. इस हालत से उभरने के लिए सतीश ने एक एक्टिंग स्कूल भी खोला लेकिन वह भी नहीं चल पाया. जिसके बाद सतीश की आर्थिक हालात बेहद खराब हो गई.
पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुऐट सतीश कौल को साल 2011 में पंजाबी चैनल PTC ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया. साल 2014 में सतीश अपने बाथरूम में फिसलने के कारण स्पाइनल फ्रैक्चर के शिकार हो गए. इसी वजह से उन्हें काफी लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. लुधियाना के एक सोशल ऑर्गनाइजेशन ने उनके अस्पताल का बिल चुकाने में मदद की और एक ओल्डएज होम में एडमिट कराया. कुछ समय पहले पंजाबी गायक हरभजन मान उनसे मिलने भी गए जिन्हें देखते ही सतीश फूट-फूट कर रोने लगे थे. कभी शोहरत का मजा चखने वाले सतीश कौल आज एक गुमनामी की जिंदगी बिता रहे हैं.
पद्मावत के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा-चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं महिलाएं
पद्मावत में खिलजी का किरदार नहीं था रणवीर सिंह के लिए आसान, कमरे में 21 दिन तक कर लिया था खुद को कैद
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…