नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। रिलीज के पहले ही फिल्म विवादों से जुड़ गई है। इस फिल्म का कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस मूवी को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। जिसके बाद आमिर ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि उनकी फिल्म का विरोध न करें। आमिर के बाद अब करीना कपूर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर आमिर खान के बाद करीना कपूर खान ने भी रिएक्ट किया है। करीना ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘आज के समय में हर कोई बोलने का हक रखता है, आज सोशल मीडिया ढेर सारे प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं और हर व्यक्ति के अपने विचार हैं। तो अगर इस तरह की चीजें होंगी तो आपको इनको इग्नोर करना सीखना होगा। वरना आपको इस जीवन में जीना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मैं ऐसी चीजों को गंभीरता से नहीं लेती हूं।’
बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। इस मूवी को लेकर दर्शकों द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दी जा रही हैं। अब कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बॉयकॉट भी ट्रेंड चल चुका है। उनकी फिल्म के खिलाफ लोगों के इस रिऐक्शन से आमिर खान बहुत दुखी हैं। फिल्म अभिनेता आमिर खान ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि उनकी फिल्म का बॉयकॉट न किया जाए।
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरोध का कारण आमिर खान और करीना कपूर द्वारा दिया गया एक पुराना स्टेटमेंट है। अपने इस बयान में आमिर ने कहा था कि शिवलिंग पर दूध चढ़ाना बेकार है इससे बेहतर होगा की लोग गरीबों को भोजन कराए। वहीं करीना कपूर ने कहा था कि आप हमारी फिल्मे मत देखिए हम किसी से जबरदस्ती नहीं करते। आमिर और करीना के इसी स्टेटमेंट के कारण उनकी फिल्म लाल सिंग चड्ढा का विरोध किया जा रहा है। दरअसल लोगों ने आमिर खान और करीना कपूर के कुछ पुराने बयान खोज निकाले। इनको लेकर ही लोग उनकी फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…