Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जीनत अमान से पहले ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हो चुकी हैं छेड़छाड़ की शिकार

जीनत अमान से पहले ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हो चुकी हैं छेड़छाड़ की शिकार

हाल में ही जीनत अमान के साथ छेड़छाड़ व पीछा करने की घटना सामने आई जिसके बाद अभिनेत्री ने तंग आकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. इससे पहले जायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ का मामला सुर्खियों में छाया रहा. आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेसज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई हैं.

Advertisement
Bollywood actresses
  • December 11, 2017 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. जीनत अमान ने हाल में सरफराज उर्फ अमन खन्ना नाम के एक शख्स पर छेड़खानी व पीछा करने का मामला दर्ज करवाया है. जीनत अमान 90 दशक की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. जीनत से पहले बॉलीवुड में कई हिरोइनें छेड़खानी की शिकार हो चकी हैं. आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके साथ पब्लिक प्लेस में छेड़छाड़ की घटना हुई थी. जी हां बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्हें ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ा है. लेकिन इन एक्ट्रेस ने ऐसी घटनाओं पर चुप्पी नहीं साधी और मीडिया के सामने अपनी साथ हुई घटना का विवरण दिया है.

1. जायरा वसीम : दिल्ली से मुंबई जा रहीं विटारा फ्लाइट में जायरा वसीम के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने सबको हिला के रख दिया था. जायरा ने हिम्मत से काम लेते हुए सोशल मीडिया पर अपना पूरा वाकया बताया था, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया था. 

2. विद्या बालन: विद्या बालन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी बोल्ड माना जाता है. विद्या ने अपने सिनमाई करियर में कई बोल्ड फिल्में भी की है. विद्या जिन्हें द डर्टी पिक्चर करने के बाद कई भद्दे कमेंट तक सुनने पड़े थे. विद्या बालन ने एक इंट्रव्यू में बताया था कि जब वो कोलकाता में किसी फिल्म की शूटिंग की वजह से अपने फैंस से रूबरू हुई थीं. उस दौरान एक फैन ने उनसे सेल्फी क्लिक करवाने के लिए आग्रह किया. तब विद्या ने सेल्फी के लिए मंजूरी दी. तभी उस फैन ने विद्या को बहुत अजीब तरीके से छुआ जो कि बहुत ही भद्दा था.

3. कैटरीना कैफ: कैटरीना कैफ को लोग उनकी एक्टिंग और हॉटनेस के लिए जानते हैं. देश में नहीं बल्कि बाहर भी कई फैंस हैं. छेड़छाड़ की घटना कैटरीना कैफ के साथ भी हुई है. दुर्गा मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं कैटरीना कैफ के बहुत सारे फैंस का जमावड़ा लगा था. उसी भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ मनचलों ने उनके शरीर पर हाथ फेरा था.

4.सुष्मिता सैन: मिस युनिवर्स सुष्मिता जिन्हें लोग उनकी फिटनेस और खूबसूरती के लिए जानते हैं. सुष्मिता भी छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं. जब वो एक बार पुणे के एक ज्वैलरी शॉप का इनोग्रेशन करने पहुंची थीं. इस दौरान कुछ लोग भीड़ का फायदा उठाकर सुष्मिता को बहुत गलत तरीके से छुआ. जिसके बाद सुष्मिता ने इस घटना से काफी नाराज हुई थीं.

5. रिया चक्रवर्ती: रिया चक्रवर्ती मेरे डैड की मारुती, सोनाली केबल, हाफ गर्लफ्रैंड जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुकीं रिया चक्रवर्ती को भी ऐसी घटना से गुजरना पड़ा था. रिया को अपने घर के पास कुछ लोगों ने मोलेस्ट किया. हालांकि रिया खुद को बखूबी डिफेंस करना जानती हैं इसीलिए उन्होंने मौके पर ही मनचलों को अच्छा मजा चखाया. बाद में घर के नजदीक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.

5. अमीषा पटेल: बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपने बोल्ड अदांज के लिए जानी जाती है. अमीषा मनचलों को मुंह तोड़ जवाब देनें में हिचकती नहीं हैं. अमीषा पटेल ने भीड़ में एक व्यकित को जोरदार चांटा जड़ दिया था और यह सब कैमरे के समाने हुआ था. जब किसी ने अमीषा को जबरदस्ती छुने की कोशिश की थी जब अमीषा ने चांटा मार कर मीडिया में सनसनी मचा दी थी.

Lux Golden Rose Awards: दीपिका, कैटरीना और आलिया के अलावा इन सितारों ने बिखेरा जलवा, देखिए पूरी देखिए Winner List

Photos: हेट स्टोरी की अभिनेत्री पाओली डैम ने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन देव से रचाई शादी

Tags

Advertisement