नई दिल्ली : इस साल का करवाचौथ बॉलीवुड के लिए काफी ख़ास रहने वाला है. जहां इस बार कई नए स्टार कपल्स अपना पहला करवाचौथ मनाने जा रहे हैं. इन जोड़ियों में कटरीना कैफ और विक्की कौशल से लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है. आइए बताते हैं आपको उन जोड़ियों […]
नई दिल्ली : इस साल का करवाचौथ बॉलीवुड के लिए काफी ख़ास रहने वाला है. जहां इस बार कई नए स्टार कपल्स अपना पहला करवाचौथ मनाने जा रहे हैं. इन जोड़ियों में कटरीना कैफ और विक्की कौशल से लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है. आइए बताते हैं आपको उन जोड़ियों की लिस्ट जो इस साल मनाएंगे अपना पहला करवा चौथ.
इस जोड़ी को प्यार से फैंस रालिया भी बुलाते हैं. दोनों बॉलीवुड स्टार्स की इसी साल 14 अप्रैल को शादी हुई है जहां दोनों इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाने वाले हैं. ख़ास बात ये है कि आलिया भट्ट जल्द ही माँ बनने जा रही हैं. इस तरह से देखें तो उनके लिए ये साल वाकई ख़ास है. इस में पूरे कपूर फैमिली में जश्न होना तो तय है.
बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी इस साल पति विक्की के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी. कटरीना और विक्की ने बीते साल दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी. दोनों शादी के बाद यह अपना पहला करवाचौथ मनाने जा रहे हैं जो काफी ख़ास होगा. इस कपल को भी सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिलता है.
अली फजल और ऋचा चड्ढा बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल हैं. इस बार करवाचौथ उनके लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका है. हाल ही में ऋचा और अली ने शादी रचाई है. शादी के पहले ही महीने में ऋचा पति अली के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी.
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर के लिए भी ये साल काफी ख़ास रहा. खास अंदाज में दोनों ने इंटीमेट वेडिंग की थी.कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस तरह से शिबानी और फरहान का भी यह पहला करवा चौथ है.
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक मौनी रॉय का जीवन इस साल काफी बदला है. निजी जीवन में उन्हें अपने लव ऑफ द लाइफ मिले. मौनी रॉय ने इसी साल जनवरी 2022 में सूरज संग शादी रचाई थी. ऐसे में ये उनका पहला करवाचौथ होने जा रहा है जिसके लिए उनके फैंस भी बराबर एक्साइटेड हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव