Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड की 10 हीरोइन जिनका शादी के बाद डूब गया करियर

बॉलीवुड की 10 हीरोइन जिनका शादी के बाद डूब गया करियर

कुछ हीरोइनों बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपने किरदार को यादगार बना दिया लेकिन शादी के बंधन में बंधते ही उनका करियर लगभग खत्म हो गया.

Advertisement
  • December 9, 2017 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की दुनिया में कई हीरोइनों ने खुद को चमकाया. कई ऐसी अभिनेत्रियां भी आईं जिनकी खूबसूरती के चर्चे आज तक नहीं थमे हैं. लेकिन अकसर देखने को मिला है कि शादी के बाद उनका करियर लगभग खत्म हो गया है या फिर किसी ने फिल्में कीं भी तो वो लगातार फ्लॉप होती चली गईं. करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली हीरोइनों को शादी के बाद बहुत कम काम मिला. ऐसी ही दस हीरोइनों के बारे में जानिए.

जूही चावला

1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री जूही चावल ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया. इनमें कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के, डर और अर्जुन पंडित जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं उनकी आखिरी फिल्म साल 2016 में ‘चॉक एंड डस्टर’ भी आई थी.

ट्विंकल खन्ना

साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से अपने फिल्मी करियर को शुरू करने वाली ट्विंकल खन्ना ने इन्टरनेशनल खिलाड़ी ,बादशाह, जान जैसी बेहतरीन फिल्में की थी. ट्विंकल ने साल 2001 अपनी आखिरी फिल्म ‘लव के लिए साल कुछ भी करेगा’ में काम किया था.

महिमा चौधरी

1990 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली महिमा चौधरी ने 1997 में परदेस के बॉलीवुड में शुरुआत की थी. महिमा चौधरी ने अपने करियर में कुरुक्षेत्र, लज्जा, दीवाने, प्यार कोई खेल नहीं जैसी जबरदस्त फिल्मों में काम किया. साल 2016 में ‘डॉर्क चॉकलेट’ वे आखिरी बार नजर आईं थीं.

ऐश्वर्या राय

1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करने वाली ऐश्वर्या राय ने साल 1997  में  फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी.  हम दिल दे चुके सनम ,ताल, मोहब्बतें,  ख़ाकी , ढ़ाई अक्षर प्रेम के जैसी हिट फिल्में देने वाली ऐश्वर्या साल 2016 में आखिरी बार फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आईं थीं.

करिश्मा कपूर

साल 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली करिश्मा कपूर ने अपने करियर के दौरान सुहाग, राजा हिंदुस्तानी, दुल्हन हम ले जाएंगे, जानवर और रक्षक जैसी कई बेहतर फिल्मों में काम किया. साल 2016 में उनकी आखिरी फिल्म ‘बॉम्बे टॉकेज’ आई थी.

जेनेलिया डिसूजा

फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली जेनेलिया डिसूजा ने साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. जेनेलिया ने अपने करियर में सिर्फ 10 फिल्मों में काम किया. आखिरी बार जेनेलिया ने साल 2016 में फिल्म फोर्स में काम किया था.

माधुरी दीक्षित

साल 1984 से फिल्म ‘अबोध’ से करियर शुरु करने वाली माधुरी दीक्षित के आज भी लाखों दीवाने हैं. लेकिन आरजू, पुकार, दिल तो पागल है, साजन, राम लखन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी माधुरी साल 2014 में फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में आखिरी बार नजर आईं थीं.

रानी मुखर्जी

1997 में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से फिल्मों में कदम रखने वाली रानी मुखर्जी ने इसके बाद गुलाम, कुछ कुछ होता है, मेहंदी जैसी फिल्मों में काम कर खूब लोकप्रियता बटोरी. रानी ने आखिरी बार साल 2014 में फिल्म ‘मर्दानी’ में काम किया था.

बिपाशा बसु

बिपाशा बसु पहली बार साल 2001 में फिल्म अजनबी में आईं थी. कुछ हॉरर फिल्मों में काम करने के कारण बिपाशा को ‘हॉरर क्वीन’ भी कहा जाने लगा.  बिपाशा ने मदहोशी, जिस्म, जमीन, आक्रोश और रेस जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2015 में उनकी आखिरी फिल्म अकेला आई थी.

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने 1998 में फिल्म सोल्जर में पहली बार काम किया. चोरी चोरी चुपके चुपके, हर दिल जो प्यार करेगा, वीर जारा, कोई मिल गया, कल हो न हो, जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकीं प्रीति आखिरी बार साल 2014 में फिल्म हैपी एंडिंग में दिखी थी.

Tags

Advertisement