Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनमर्जियां की रिलीज से पहले नागपुर में अपने फिल्म के गाने पर जमकर नाची तापसी पन्नू

मनमर्जियां की रिलीज से पहले नागपुर में अपने फिल्म के गाने पर जमकर नाची तापसी पन्नू

तापसी पन्नू साउथ फिल्मों की स्टार है. और आज की तारीख में बॉलीवुड में अपना नाम कमा चुकी हैं. तापसी ने कई हिट फिल्में दी हैं. वो बेहद खुबसूरत हैं जिसमें कोई शक नहीं हैं. अभी तापसी मनमर्जियां फिल्म में भी दिखाई देंगी. कल नागपुक में म्यूजिकल टूर हुआ था जिस में तापसी का जादू दिखाई दिया.

Advertisement
  • August 26, 2018 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल हैं. सभी स्टार नागपुर में पहुंचे हुए थे. 25 अगस्त को यानी कल नागपुर में म्यूजिकल टूर हुआ था. जिस में सब ने जमकर मनोरंजन किया. ये फिल्म 14 सितम्बर 2018 को रिलीज होगी. और इस का ट्रेलर 9 अगस्त को आएगा. तापसी पन्नू हमेशा से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वो डांस करते नजर आ रही हैं. तापसी ने ब्लेक कलर की ड्रस पहनी हुई है इस फोटो में तापसी काफी खुश नजर आ रही हैं. ये फोटो नागपुर की हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm7IVOIA6vZ/?hl=en&taken-by=taapsee

हाल ही में तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थी. लोगों उन्हें खराब एक्ट्रेस बोल रहे थे. एक यूजर ने कहा था कि अब हमे तापसी को एक्ट्रेस के रूप में नहीं देखना हैं. इस पर तापसी ने जवाब दिया था कि 3 फिल्में आ चुकी हैं और 3 फिल्म आने वाली हैं. पर उन के फैंस की कमी नहीं हैं कई फैंस उन की फिल्में आने का इंतजार रहता हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें हाल ही तापसी पन्नू की फिल्म मु्ल्क रिलीज हुई है जिसमें वह ऋषि कपूर के साथ नजर आईं थी. तापसी की जल्द ‘मनमर्जियां’ फिल्म सिंतबर में रिलीज होने जा रही है. जिसमें वहअभिषेक बच्चन और विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm0R09TAIdU/?hl=en&taken-by=taapsee

https://www.instagram.com/p/BmuNcmZg8CA/?hl=en&taken-by=taapsee

Manmarziyaan Song Sacchi Mohabbat: मनमर्जियां के नए गाने में दिखी अभिषेक बच्चन-तापसी पन्नू की सच्ची मोहब्बत

Jabariya Jodi Motion Poster: सिद्धार्थ मल्होत्रा-परिणीति चोपड़ा की जबरिया जोड़ी में दिखेगी सरप्राइज शादी, एकता कपूर ने मोशन पोस्टर में दी जानकारी

https://www.youtube.com/watch?v=q2P_Wkdp_o8

Tags

Advertisement