बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक्स के अकाउंट सस्पेंड होने की विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ट्विटर या एक्स ने गणतंत्र दिवस पर पोस्ट करने की वजह से मेरा अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही स्वरा ने अपने एक्स से मिले मेल के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के एक्स का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने खुद ही एक्स के अकाउंट सस्पेंड करने की वजह भी बताई है। स्वरा ने उन दो पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनकी वजह से उनके एक्स का अकाउंट सस्पेंड किया गया है।
स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक्स के अकाउंट सस्पेंड होने की विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ट्विटर या एक्स ने गणतंत्र दिवस पर पोस्ट करने की वजह से मेरा अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही स्वरा ने अपने एक्स से मिले मेल के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
स्वरा भास्कर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ‘आप ऐसा नहीं कर सकते। डियर एक्स, दो ट्वीट की दो तस्वीरों को ‘कॉपीराइट उल्लंघन’ के रूप में मार्क किया गया है। इस आधार पर कि मेरा एक्स अकाउंट लॉक है, मैं इसे एक्सेस नहीं कर सकती और आपकी टीमों ने परमानेंट सस्पेंशन को मंजूरी दे दी है। नारंगी बैकग्राउंड और हिंदी देवनागरी लिपि में लिखा ” गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदगी हैं” भारत में प्रगतिशील आंदोलन का एक लोकप्रिय नारा है। कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है। यह एक शहरी आधुनिक लोक मुहावरे की तरह है।
स्वरा ने आगे लिखा- ‘उल्लंघन के रूप में मार्क की गई दूसरी तस्वीर मेरी अपनी बेटी की है, जिसका चेहरा छिपा हुआ है और वह भारतीय ध्वज लहरा रही है और उस पर ‘हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया’ लिखा हुआ है। यह कॉपीराइट उल्लंघन कैसे हो सकता है? मेरे बच्चे पर कॉपीराइट किसका है? ये दोनों शिकायतें किसी भी तर्क और कॉपीराइट की किसी भी कानूनी परिभाषा की समझ से परे हास्यास्पद और विचित्र हैं।
स्वरा ने आखिर में लिखा- ‘अगर ये ट्वीट बड़े पैमाने पर रिपोर्ट किए गए हैं तो उनका मकसद यूजर को परेशान करना है. मेरा मकसद मेरी बोलने की आजादी को दबाना है. प्लीज रिव्यू करें और अपना फैसला बदलें.’
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें :-