मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में एक बार फिर शानदार वापसी होने वाली है. बता दें कि इस सीरीज के पहले दो सीजन में आर्या की किरदार में सुष्मिता सेन ने जो कुछ भी किया है. वो अपने परिवार के लिए किया है लेकिन अब इस सीजन में वो जो कुछ भी करेंगी अपने लिए करेंगी यानी कि डॉन बनकर राज करने वाली है. अपने इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने कहा कि इस बार इसमें सब कुछ तीन गुना देखने को मिलने वाला है.
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा कि ‘ये शिकायत जरूर करनी चाहिए लेकिन किससे करनी चाहिए मुझे ये नहीं पता? हालांकि ऐसा लोग कहते हैं कि इंडस्ट्री में मुझे सही मौके नहीं मिले या लोग मेरी प्रतिभा को नहीं पहचान पाए. ये बहुत छोटी बात है और बड़ी बात ये है कि मुझे अगले साल इंडस्ट्री में 30 साल होने वाले है. बता दें कि हिंदी सिनेमा में सुष्मिता सेन का दौर जब अच्छा चल रहा था. तो सुष्मिता सेन कहती हैं कि ‘मैं अपने प्राइम टाइम पर इंडस्ट्री छोड़कर आठ साल के लिए चली गई थी और जब वापस आई तो इसी इंडस्ट्री ने दोबारा मेरा स्वागत प्यार से किया है.
बता दें कि ट्रेलर रिलीज़ के दौरान सुष्मिता सेन ने ट्रेलर का एक डायलॉग ‘कभी-कभी अपने बच्चों की हिफाजत के लिए एक मां को राक्षस बनना पड़ता है’ बोलकर बहुत वाहवाही लूटी है. साथ ही अभिनेत्री कहती हैं कि ‘कोई भी मां अपने बच्चो की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. बता दें कि ‘आर्या’ के पहले और दूसरे सीजन मेरे भूमिका को देखकर लोग कहते थे कि इतना सब कुछ करती है, तो डॉन क्यों नहीं बन जाती ? अब दर्शक मुझे इस सीजन में डॉन की किरदार में देखने वाले है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…