Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aarya 3 Trailer: ‘आर्या 3’ में डॉन बनकर लौटी सुस्मिता सेन, खुद किया खुलासा

Aarya 3 Trailer: ‘आर्या 3’ में डॉन बनकर लौटी सुस्मिता सेन, खुद किया खुलासा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में एक बार फिर शानदार वापसी होने वाली है. बता दें कि इस सीरीज के पहले दो सीजन में आर्या की किरदार में सुष्मिता सेन ने जो कुछ भी किया है. वो अपने परिवार के लिए किया है लेकिन अब इस सीजन में वो जो […]

Advertisement
Aarya 3 Trailer: ‘आर्या 3’ में डॉन बनकर लौटी सुस्मिता सेन, खुद किया खुलासा
  • October 13, 2023 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में एक बार फिर शानदार वापसी होने वाली है. बता दें कि इस सीरीज के पहले दो सीजन में आर्या की किरदार में सुष्मिता सेन ने जो कुछ भी किया है. वो अपने परिवार के लिए किया है लेकिन अब इस सीजन में वो जो कुछ भी करेंगी अपने लिए करेंगी यानी कि डॉन बनकर राज करने वाली है. अपने इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने कहा कि इस बार इसमें सब कुछ तीन गुना देखने को मिलने वाला है.

Aarya 3 Trailer released Sushmita Sen Starring Web Series Streaming on  Disney plus Hotstar on 3rd November | Aarya 3 Trailer: सुष्मिता सेन के  रौबिले अंदाज उड़ाए होश, दुश्मनों को फिर आड़े

सुस्मिता सेन ने कहा

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा कि ‘ये शिकायत जरूर करनी चाहिए लेकिन किससे करनी चाहिए मुझे ये नहीं पता? हालांकि ऐसा लोग कहते हैं कि इंडस्ट्री में मुझे सही मौके नहीं मिले या लोग मेरी प्रतिभा को नहीं पहचान पाए. ये बहुत छोटी बात है और बड़ी बात ये है कि मुझे अगले साल इंडस्ट्री में 30 साल होने वाले है. बता दें कि हिंदी सिनेमा में सुष्मिता सेन का दौर जब अच्छा चल रहा था. तो सुष्मिता सेन कहती हैं कि ‘मैं अपने प्राइम टाइम पर इंडस्ट्री छोड़कर आठ साल के लिए चली गई थी और जब वापस आई तो इसी इंडस्ट्री ने दोबारा मेरा स्वागत प्यार से किया है.

बता दें कि ट्रेलर रिलीज़ के दौरान सुष्मिता सेन ने ट्रेलर का एक डायलॉग ‘कभी-कभी अपने बच्चों की हिफाजत के लिए एक मां को राक्षस बनना पड़ता है’ बोलकर बहुत वाहवाही लूटी है. साथ ही अभिनेत्री कहती हैं कि ‘कोई भी मां अपने बच्चो की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. बता दें कि ‘आर्या’ के पहले और दूसरे सीजन मेरे भूमिका को देखकर लोग कहते थे कि इतना सब कुछ करती है, तो डॉन क्यों नहीं बन जाती ? अब दर्शक मुझे इस सीजन में डॉन की किरदार में देखने वाले है.

The Legacy of Mahaveer: 24वें तीर्थंकर की प्रेरक कहानी पर बनी अध्यात्म का अलौकिक फिल्म, जल्द ही देगी दस्तक

Advertisement