Sunny Leone New Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो 'लाइक ऐप' जोकि एक स्पेशल इफेक्ट वीडियो एडिटर ऐप है, को प्रमोट करने के लिए उसी ऐप से बनाया गया है. लाइक ऐप के साथ सनी लियोनी का यह वीडियो पेड पार्टनरशिप के तहत बनाया गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Sunny Leone New Video: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शामिल सनी लियोनी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह हर रोज फैन्स के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सनी लियोनी ने रविवार शाम एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह स्पेशल इफेक्ट्स के बीच एक गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. दरअसल यह एक पेड पार्टनरशिप वीडियो है जो स्पेशल इफेक्ट वीडियो एडिटर ऐप ‘लाइक’ को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है.
वीडियो में सनी लियोनी की दिलकश अदाओं को देखकर आप उन पर फिदा हो जाएंगे. सनी लियोनी लाइट कलर के स्टाइलिश टॉप-स्कर्ट में नजर आ रही हैं. हर बार की तरह वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक घंटे में उनके इस वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. उनके फैन्स वीडियो में उनकी खूबसूरती की तारीफों में कसीदे पढ़ रहे हैं. कोई उन्हें प्रपोज कर रहा है तो कोई उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब दे रहा है. सनी लियोनी को इंस्टाग्राम पर 15.8 मिलियन यानी करीब डेढ़ करोड़ लोग फॉलो करते हैं.
गौरतलब है कि सनी लियोनी इन दिनों एमटीवी के रियलिटी शो स्पिल्ट्सविला को होस्ट कर रही हैं. रणविजय सिंह उनके को-होस्ट हैं. वह इससे पहले भी इस शो के कई सीजन को होस्ट कर चुकी हैं. सनी लियोनी को बिग बॉस से भारत में पहचान मिली. हाल ही में सनी लियोनी ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पास जब इस शो का ऑफर आया तो उन्होंने इसे सुनते ही इनकार कर दिया था. उन्हें लगता था कि उनकी पॉर्न स्टार वाली छवि को लेकर भारतीय उनसे नफरत करते हैं. उनके पति डेनियल वेबर ने उन्हें काफी समझाया, जिसके बाद वह मान गईं और शो का हिस्सा बनने के लिए भारत आईं और फिर यहीं की होकर रह गईं.
https://www.instagram.com/p/BpwuW5lBqg1/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1gpzb3twdo401&fbclid=IwAR0zBU9c-GAWefoB3U-wtRulIpRFGtgCdLQICrtfIURUCD0zDFU-xq9A_IA