Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sunny Leone Photo: सनी लियोनी ने शेयर की ऐसी फोटो कि फैंस भी कहने लगे- परी हो तुम

Sunny Leone Photo: सनी लियोनी ने शेयर की ऐसी फोटो कि फैंस भी कहने लगे- परी हो तुम

Sunny Leone Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक नया फोटो शेयर कर साबित कर दिया है कि उनसे सुंदर पूरी इंडस्ट्री में कोई नहीं है. हालांकि ये हम नहीं उनके फैंस कह रहे हैं. वैसे बात सच भी है, इस नए फोटो में सनी लियोनी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. सनी लियोनी को खुद भी यह फोटो इतना पसंद आया कि उन्होंने कैप्शन में फोटोग्राफर इसके लिए धन्यवाद कहा है.

Advertisement
Sunny leone latest photo
  • November 1, 2018 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी हुस्न की अदाओं को लेकर जानी जाती हैं. अक्सर वे सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पंसद आते हैं. ऐसे में बला की सुंदर सनी लियोनी ने एक बार सोशल मीडिया पर बेहतरीन फोटो शेयर किया है. इस फोटो में सनी लियोनी बेहद सुंदर लग रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने तस्वीर को खींचने वाले फोटोग्राफर की भी तारीफ की है.

गौरतलब है कि कुछ घंटों पहले भी सनी लियोनी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें वे व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप और क्रीम फ्रिल स्कर्ट पहनकर बेहद हॉट लग रही थीं. साथ ही उनकी इस ड्रेस के साथ पिंक लिपस्टिक, खुले कर्ली बाल और कानों में गोल इयररिंग्स ने खूबसूरती और ज्यादा चार चांद लगा दिया. सनी लियोनी के फैंस को उनकी यह फोटो बेहद पंसद आई. सनी लियोनी को इस फोटो पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं.

https://www.instagram.com/p/BppAOw7hBo8/?utm_source=ig_twitter_share&igshid=g7m3qco0nzmg&fbclid=IwAR3Xa_uR6yVvP2AbGoDAu5lAm6iTfu-4Z3GmVr0zt76BIdsFGNWMaT8jBTg

बता दें कि हॉट एंड सेक्सी सनी लियोनी आजकल एमटीवी के रियलिटी शो स्पिलट्सविला को होस्ट कर रही हैं. हाल ही में सनी लियोनी की बायोपिक वेबसीरीज करणजीत कौर भी काफी चर्चा में रही थी. दूसरी ओर रील लाइफ से हटकर सनी लियोनी अपनी रियल लाइफ में भी काफी एक्टिव रहती हैं. बीते दिनों सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ छुट्टियां बिताने पहुंची जहां वे पति के साथ काफी मस्ती के मूड में नजर आई थीं. 

Sunny Leone Photo With Babies: बच्चों के साथ सनी लियोनी ने शेयर की क्यूट फोटो, फैंस बोले- हैप्पी हैलोवीन

Sunny Leone Photo: ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में सनी लियोनी की सेक्सी कमर ने फैंस का खींचा पूरा ध्यान

Tags

Advertisement