बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः ‘जस्ट हैंगिंग विद सनफ्लॉवर्स ऑन अ रॉक. सो मच फन.’ बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने मंगलवार रात फैन्स के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में यह लाइन लिखी है. सनी लियोनी ने इससे कुछ घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेता और टीवी शो एंकर रनविजय सिंह के साथ भी एक फोटो शेयर की थी.
सनी लियोनी ने देर रात जो फोटो शेयर की है, उसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. सनी ने फ्लोरल कलर की ड्रेस पहनी हुई है. वह एक चट्टान पर बैठी हुई पोज दे रही हैं. उनके पास में एक सूरजमुखी का फूल रखा हुआ है. फोटो के बैकड्रॉप में भी सूरजमुखी का एक फूल नजर आ रहा है. फोटो में अपनी मंद-मंद मुस्कान से सनी लियोनी अपने फैन्स का दिल लूट रही हैं. इंस्टाग्राम पर एक घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोग सनी की इस फोटो को लाइक कर चुके हैं.
गौरतलब है कि सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगभग हर रोज अपने फैन्स से फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सनी लियोनी इन दिनों बतौर एंकर एमटीवी के रियलिटी शो स्पिलिट्स विला के 11वें सीजन की शूटिंग कर रही हैं. रनविजय सिंह उनके को-एंकर हैं. शूटिंग के दौरान मस्ती भरे लम्हों को वह अपने फैन्स से शेयर करती रहती हैं.
बताते चलें कि हाल में एक वेब सीरीज पर सनी लियोनी की बायोपिक ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ भी रिलीज हुई है. बायोपिक में सनी लियोनी के जीवन के उन अनछुए पलों को दिखाया गया है, जिनके बारे में अभी तक सिर्फ कुछ ही लोग जानते थे. सनी लियोनी की बायोपिक को काफी पसंद किया जा रहा है. फिलहाल वह कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
सनी लियोनी ने रक्षाबंधन पर भाई से मांगा वो गिफ्ट, जो दुनिया का कोई भी भाई नहीं दे सकता
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…