Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैंस को पसंद आया सनी लियोनी का बिना मेकअप का चेहरा

फैंस को पसंद आया सनी लियोनी का बिना मेकअप का चेहरा

बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी फोटो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में सनी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें वो बेदह प्यारी लग रही हैं, ये फोटो सनी की सोने से पहले की हैं. इस फोटो में वो बेदस खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
  • September 29, 2018 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. उनके स्टाइल के साथ उनका लुक भी सुर्खियों में बना रहता हैं. उनकी हर फोटो लाजवाब होती है, जिसका कोई जवाब नहीं उनके फैंस उनकी किसी फोटो में मर मिटते हैं. हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं जिस में वो बहुत प्यारी लग रही हैं. ये फोटो सनी की सोने से पहले की हैं जिसमें वो सोने की कामना कर रही हैं. सनी लियोनी भगवान बोल रही हैं कि मैं दो रातों से सोई नहीं हूं प्लीज आज मुझे अच्छी नींद आ सकें. सोने से पहले भी सनी का फेस शाइन कर रहा हैं. और वो बहुत प्यारी लग रही हैं. कैप्शन में सनी ने लिखा. What the end of my day looks like! Second shift about to begin with sleep training infants! Night 3…may the Sleep Gods hear my prayers!

सनी अपने काम को लेकर भी काफी मेहनती हैं.वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं आएदिन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सनी के फैंस फ्लोइग बहुत हैं एक फोटो एक हजारों लाइक्स आते हैं. सनी अपनी हर फोटो में बेहद खूब सूरत लगती हैं. हाल ही में सनी ने इंटरनेट पर फोटो शेयर किया था. जिसमें वो बेहद खूब लग रही थी. फोटो में उन्होंने पिंक गाउन पहना था जिसमें वो परी के समान ही लग रही थी. सनी की ‘करणजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी’ काफी फेमस है. फैंस उनकी स्टोरी को देखना चाहते हैं. इसके साथ ही सनी स्पिल्टिसविला 11 होस्ट कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BoS9oIjHEvs/?hl=en&taken-by=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/BoRDTcCn7Ba/?hl=en&taken-by=sunnyleone

https://www.instagram.com/p/BoLWr-tn85l/?hl=en&taken-by=sunnyleone

ब्लैक गाउन में नुसरत भरूचा ने ढाया कहर तो फैंस बोले- दिल ले गईं आप तो

Bhaiaji Superhit Song Sleepy Sleepy Akhiyan: स्लीपी स्लीपी अंखियां गाने में प्रीति जिंटा के नखरों पर आया भैयाजी सनी देओल का दिल

https://www.youtube.com/watch?v=qkEzw9BR8BE

Tags

Advertisement