Sunny Leone Daniel Weber Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने एक फोटो शेयर की है. फोटो में सनी पति की गोद में बैठीं नजर आ रही हैं. उनके साथ दोनों के दोस्त और डेनियल की टीम के क्रू मेंबर्स भी बैठे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Sunny Leone Daniel Weber Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर तो काफी एक्टिव रहती ही हैं लेकिन उनके पति डेनियल वेबर भी कुछ कम नहीं हैं. डेनियल लगभग हर रोज अपनी, परिवार की और अपने बैंड से जुड़े लोगों के फोटो और वीडियो अपने फैन्स से शेयर करते रहते हैं. बुधवार को एक बार फिर डेनियल ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस फोटो में उनकी पत्नी सनी लियोनी उनके लैप यानी गोद में बैठी हैं और दोनों के साथ उनके दोस्त और डेनियल के बैंड के क्रू मेंबर्स नजर आ रहे हैं.
सनी लियोनी जहां बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं की फेहरिस्त में शुमार हैं तो वहीं उनके पति डेनियल वेबर एक फेमस बैंड के मालिक हैं. सनी लियोनी की तरह वह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर सनी लियोनी और अपने बच्चों के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डेनियल उनकी वजह से पॉर्न फिल्मों में आए थे. सनी लियोनी कहती हैं, ‘डेनियल मुझे किसी और के साथ पॉर्न फिल्मों में काम करते नहीं देख सकते थे. वह बिल्कुल भी कंफर्टेबल थे.’
बताते चलें कि सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने साल 2011 में शादी की थी. सनी और डेनियल के तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी निशा को उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र के लातूर से गोद लिया था. उनके अन्य दोनों बच्चे जुड़वां हैं और सरोगेसी से उनका जन्म हुआ है. सनी लियोनी इन दिनों एमटीवी के रियलिटी शो स्पिलिट्सविला को होस्ट कर रही हैं. हाल ही में सनी लियोनी की बायोपिक (वेब सीरीज) करनजीत कौर के दो पार्ट रिलीज हुए थे. सनी लियोनी कहती हैं कि बायोपिक के लिए शूट करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा था. यह बिल्कुल उसी तरह था जहां से उनके पॉर्न फिल्मों में आने की कहानी शुरू होती है. इसके लिए उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा था.
https://www.instagram.com/p/BpUPhIeFkVP/?hl=en&taken-by=dirrty99