मुंबईः बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अभी भी दुबई में ही है. शव को भारत लाने में जिस तरह से देरी हो रही है उससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. श्रीदेवी की मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट भी बताया जा रहा है लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती तब तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. स्थानीय मीडिया गल्फ न्यूज के मुताबिक, अगर रिपोर्ट में पता चलता है कि श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट से नहीं हुई है तो परिजनों को शव मिलने में अभी और भी देरी हो सकती है. विदेशी जांच टीम श्रीदेवी के ब्लड और विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके साथ ही शव का टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट भी किया जा रहा है. टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट के तहत ब्लड व बॉडी ऑर्गेन की जांच की जाएगी. इस टेस्ट में शरीर में विषाक्त पदार्थों के लक्षणों, प्रक्रिया, चिकित्सा आदि का अध्ययन किया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को श्रीदेवी के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है. दुबई पुलिस को अभी रिपोर्ट का इंतजार है. यही वजह है कि अभी तक श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट नहीं बन पाया है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई पुलिस की कस्टडी में ही है. माना जा रहा है कि सभी टेस्ट की रिपोर्ट आने में अभी 2-3 घंटे लग सकते हैं, लिहाजा इस बात का अंदाजा जताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम तक ही पार्थिक शरीर मुंबई लाया जा सकेगा.
बताते चलें कि श्रीदेवी की मौत अस्पताल लाए जाने से पहले हो गई थी. अगर उनकी मौत अस्पताल में होती तो इन सभी प्रक्रियाओं की जरूरत नहीं पड़ती. स्थानीय पुलिस को जब तक इस बात की संतुष्टि नहीं हो जाती है कि श्रीदेवी की मौत संदिग्ध नहीं बल्कि सामान्य है तब तक पार्थिव शरीर परिवार को नहीं सौंपा जाएगा. यही वजह है कि उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में इतनी देरी हो रही है. दूसरी ओर श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर पर बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां पहुंच चुकी हैं.
श्रीदेवी को याद कर बोलीं जूही चावला- दोनों ने अपनी बेटियों का नाम जाह्नवी रखा था
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…