मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने 2013 में फिल्म ‘आशिकी 2’ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था. अब श्रद्धा को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है. इतने सालों में उन्होंने हॉरर कॉमेडी से लेकर डांस, ड्रामा और रोमांटिक फिल्मों में अपने काम से एक अलग ही […]
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने 2013 में फिल्म ‘आशिकी 2’ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था. अब श्रद्धा को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है. इतने सालों में उन्होंने हॉरर कॉमेडी से लेकर डांस, ड्रामा और रोमांटिक फिल्मों में अपने काम से एक अलग ही पहचान बना ली है. बता दें कि श्रद्धा अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत चर्चे में रहती हैं.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने खुलासा किया है कि ‘उनकी अपकमिंग परियोजनाएं समय यात्रा और पौराणिक कथाओं पर बेस्ड होंगी’. हालांकि अभिनेत्री ने अपने फैंस से बातचीत करते हुए कहा कि ‘तो देखो अभी स्त्री 2 आने ही वाली है. दरअसल 2-3 फिल्में अभी भी डेवलप हो रही हैं और दोनों ही बेहद मज़ेदार जोन की हैं, और मैं चाहती हूं कि जो भी काम करूं वो मै सबसे अच्छा करूं. दरअसल ज्यादा कुछ नहीं बताउंगी, लेकिन जो फिल्म है, उसकी कहानी पौराणिक, इतिहास के क्षेत्र से जुड़ी है और दूसरी टाइम ट्रैवल पर बेस्ड है.
बता दें कि एक फैन ने कमेंट कर सवाल किया है कि क्या उन्हें ‘अश्वत्थामा’ पर आधारित अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ऑफर हुई है क्या, तो वहीं एक अन्य ने लिखा कि फिल्म ‘स्त्री 2 के लिए बेहद उत्साहित हूं’. तो अन्य दूसरे फैन ने लिखा कि ‘ ये उनके लिए अच्छा है’. साथ ही एक फैन ने अभिनेत्री की सराहना करते हुए लिखा कि ‘आपकी आंखें बहुत अच्छी हैं और आवाज बहुत प्यारी है’ और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की निजी जिंदगी के बारे में बात करें, तो इन दिनों वो अपनी शादी की खबर को लेकर चर्चे में बनी हुई हैं,
और श्रद्धा ने रविवार को अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि, ‘अच्छी लग रही हूं. शादी कर लूं?’ तभी से उनकी शादी की खबरें चर्चे में बनी हुई हैं. बता दें कि इस साल अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की कई फिल्में लाइन-अप में हैं, और इनमें अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ भी शामिल है, जिसकी जून में रिलीज होने की पूरी संभावना है. बता दें कि सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म “स्त्री” का सीक्वल भी इस साल आएंगी. दरअसल उम्मीद है कि आप सब बेहद उत्साहित होंगे.
Paytm-Jio Deal: जानें पेटीएम ने जियो फाइनेंशियल के साथ सौदे से क्यों किया इनकार