Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • UT69 Review: राज कुंद्रा ने फिल्म को लेकर नए कलाकारों और टेक्नीशियन पर खेला बड़ा दांव

UT69 Review: राज कुंद्रा ने फिल्म को लेकर नए कलाकारों और टेक्नीशियन पर खेला बड़ा दांव

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा फिल्म ‘यू टी 69’ के द्वारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. बता दें कि अभिनेता राज कुंद्रा की ये फिल्म उनकी ही बायोपिक हैं. हालांकि ये फिल्म राज कुंद्रा की पोर्न फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तारी और आर्थर रोड जेल में बिताए 63 दिनों […]

Advertisement
UT69 Review:
  • November 3, 2023 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा फिल्म ‘यू टी 69’ के द्वारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. बता दें कि अभिनेता राज कुंद्रा की ये फिल्म उनकी ही बायोपिक हैं. हालांकि ये फिल्म राज कुंद्रा की पोर्न फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तारी और आर्थर रोड जेल में बिताए 63 दिनों पर बेस्ड है. इस फिल्म की खासियत ये है कि इसमें निर्माता और निर्देशक के अलावा फिल्म के सभी टेक्नीशियन की ये पहली फिल्म हैं. बता दें कि फिल्म की कहानी राज कुंद्रा ने खुद ही जेल में लिखी थी.

जेल में बिताए दिनों पर आधारित कहानी

Raj Kundra Movie: सोशल मीडिया पर यूजर ने की 'UT 69' को बैन करने की मांग, राज  कुंद्रा बोले- 'पत्थर फेंकना आसान है' - users demand to ban raj kundra movie  ut

बता दें कि फिल्म में राज कुंद्रा की पोर्न फिल्म मामले में गिरफ्तारी के बाद आर्थर रोड जेल में बिताए 63 दिनों पर बेस्ड है. हालांकि इस फिल्म को देखने से पहले ऐसा लग रहा था कि इस फिल्म को बनाने के पीछे राज कुंद्रा का मुख्य मकसद शायद खुद की छवि सुधारना है. उन्होंने बताया कि फिल्मों में आम तौर पर जो जेल हम देखते हैं, हकीकत में वैसा कुछ जेल में बिल्कुल भी नही होता है. कुछ लोग तो जेल की सलाखों से बाहर आने की उम्मीद भी छोड़ चुके है. ऐसे तमाम कैदी हैं और कई ऐसे है जिनकी जमानत हो चुकी है,लेकिन उनके परिवार को पता नहीं है कि कैसे 500 रुपये जमा करके उन्हें बाहर निकाला जा सकता है और कुछ लोगों के पास 500 सौ रुपये देने के लिए नहीं है या फिर उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं है. बता दें कि जेल में ऐसे 25 प्रतिशत लोग है, जिनको जमानत मिल चुकी है और वो बाहर नहीं आ पा रहे हैं.

राज कुंद्रा ने बताया कि….

हालांकि सरकार हर कैदी के ऊपर प्रतिदिन 3 रुपये खर्च करती है. हम इस फिल्म के माध्यम से ये बताने की कोशिश कर रहे है कि अगर सरकार खुद ही 500 रुपये भरकर उनको जेल से रिहा कर देती है. तो महीने के कितने रुपये सरकार के बचा सकती हैं और सालों से जो कैदी जेल में पड़े हैं. वो बाहर आ सकते हैं. बता दें कि प्रोडक्शन डिजाइनर नीरज कुमार सिंह ने आर्थर रोड जेल का सेट अच्छे से तैयार किया है और फिल्म देखने के बाद ऐसा एहसास हो रहा है कि फिल्म की शूटिंग वास्तविक जेल में ही हुई है और फिल्म के मेकअप और कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट ने अपना काम भी अच्छे से निभाया है.

The Archies: जोया अख्तर ने ‘द आर्चीज’ के बारे किया खुलसा, जानें कब देगी दस्तक

Advertisement