Advertisement

Richa Chadha: स्पेशल मैरिज एक्ट के इस नियम से ऋचा चड्ढा को है आपत्ति, जानें क्या कहा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल बॉलीवुड के चहेते कपल्स में शुमार हैं. हालांकि दोनों ही अपने-अपने काम में कमाल कर रहे हैं. बता दें कि एक तरफ अली फजल फिल्म ‘खुफिया’ में अपने किरदार के लिए तारीफ लूट रहे हैं, तो साथ ही ऋचा ‘फुकरे 3’ में एक बार फिर भोली पंजाबन […]

Advertisement
Richa Chadha: स्पेशल मैरिज एक्ट के इस नियम से ऋचा चड्ढा को है आपत्ति, जानें क्या कहा
  • October 18, 2023 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल बॉलीवुड के चहेते कपल्स में शुमार हैं. हालांकि दोनों ही अपने-अपने काम में कमाल कर रहे हैं. बता दें कि एक तरफ अली फजल फिल्म ‘खुफिया’ में अपने किरदार के लिए तारीफ लूट रहे हैं, तो साथ ही ऋचा ‘फुकरे 3’ में एक बार फिर भोली पंजाबन बनकर नजर आई हैं. बता दें कि ऋचा ने अपनी शादी को लेकर बहुत-सी जानकारियां शेयर कीं है. हालांकि मालूम हुई है कि दोनों ने साल 2020 में शादी रचाई थी.

Richa Chadha Wedding News Richa Chadha-Ali Fazal To Get Married In Next Year March 2022 Reports | Richa Chadha Ali Fazal: सफेद घोड़ी पर सवार होकर दुल्हनिया ऋचा चड्ढा को लेने आएंगे

अभिनेत्री ने कहा

अभिनेत्री ऋचा और अली दोनों अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं. बता दें कि ऐसे में इन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट के द्वारा शादी की है. हालांकि इस बारे में बॉलीवुड बबल से बात करते हुए ऋचा ने कहा है कि ‘इसमें आपका नाम महीनेभर तक नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले होता है, मुझे लगता है कि ये एक बेतुका नियम है. क्योंकि भारत में शादी से जुड़ी ऑनर किलिंग जैसी समस्याएं बहुत ज्यादा हैं. ये नोटिस सार्वजनिक रूप से जारी किया जाता है’.

अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘हमारी शादी सीक्रेट बनी रही है. संयोगवश कोविड महामारी के कारण उस दौरान कोई भी फैमिली कोर्ट में नहीं जा रहा था. ये हमारी खुशकिस्मती थी, कि हम अनचाही अटेंशन से बचे रहे है. क्योंकि ये मामले आमतौर पर सार्वजनिक हो जाते हैं और इन्हें कभी रोका नहीं जा सकता है’. बता दें कि ऋचा से जब शादीशुदा जिंदगी को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने इसे बहुत खूबसूरत बताया है. हालांकि ऋचा और अली ने 2020 में ही अपनी शादी की तैयारी की थी, लेकिन कोविड महामारी के वजह से इसे टाल दिया गया और कानूनी तौर पर वो शादी के बंधन में बंध गए थे.

Permanent Roommates Season 3 Review: सुमित और निधि ने एक बार फिर जमाया रंग

Advertisement