Priyanka Chopra Bachelorette: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके मंगेतर निक जोनास दिसंबर में शादी कर सकते हैं. इससे पहले दोनों अपनी बैचलर लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि कैसी चल रही हैं उनकी बैचलर पार्टी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Priyanka Chopra Bachelorette: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा निक जोनास से शादी से पहले बहुत अच्छे से अपनी बैचलर लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उनके ब्राइडल शॉवर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. उनमें वह अपनी मां और होने वाली सास के साथ जमकर नाच रही थीं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में एक फोटो शेयर की. इस फोटो में बहुत सारे गुलाब के फूल और रंग-बिरंगे गुब्बारे नजर आ रहे हैं. फोटो के बीच में लिखा है ‘बैचलरेट वाइब्स’. यानी साफ है कि प्रियंका चोपड़ा मंगेतर निक जोनास से शादी से पहले अपनी बैचलर लाइफ खूब अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं.
बताते चलें कि इसी साल अगस्त में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की रोका और सगाई हुई थी. सगाई के बाद माना जा रहा था कि जल्द यह कपल शादी के बंधन में बंध सकता है. बीते दिनों प्रियंका और निक भारत आए थे. यहां वह मुंबई गए और फिर वहां से राजस्थान के उदयपुर गए. दरअसल उदयपुर में वह अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शिरकत करने के लिए गए थे. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि यह कपल उदयपुर में अपनी शादी (डेस्टिनेशन वेडिंग) की लोकेशन देखने के लिए पहुंचा है.
इससे पहले खबर आई थी कि प्रियंका और निक 20 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं. हालांकि प्रियंका ने खुद इस खबर का खंडन किया था. इसके बाद एक बार फिर बॉलीवुड के गलियारों में इनकी शादी की खबर आई. इस बार डेट थी 2 दिसंबर. कहा जा रहा है कि 30 नवंबर को दोनों परिवारों के लोग उदयपुर पहुंचने लगेंगे. शादी के कार्यक्रम 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेंगे. शादी में शामिल होने के लिए करीब 200 लोगों (रिश्तेदारों और दोस्तों) को न्योता दिया जाएगा. इसके बाद दिसंबर महीने में ही न्यूयॉर्क और मुंबई में रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा. फिलहाल प्रियंका और निक परिवार के साथ अपनी शादी की तैयारियों में पूरी तरह मशगूल हैं.
https://www.instagram.com/p/BptvLppAA94/?utm_source=ig_embed