Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रीति जिंटा ने बताया काम करने के मामले में भी दबंग हैं सलमान खान, नहीं देते रीटेक

प्रीति जिंटा ने बताया काम करने के मामले में भी दबंग हैं सलमान खान, नहीं देते रीटेक

बॉलीवुड एक्टर और IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक कार्यक्रम में शामिल हुईं प्रीति जिंटा ने कहा कि सलमान के साथ काम करते समय कोई रीटेक नहीं होता है और ना ही कोई रिहर्सल्स.

Advertisement
Bollywood actress Preity zinta says there are no retakes when you work with superstar salman khan
  • October 6, 2018 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की खूबसूरती का कौन कायल नहीं है. ऐसे में पर्दे पर उन्हें किसी फिल्म में सलमान खान के साथ देखना और ज्यादा मजेदार लगता है. प्रीति जिंटा और सलमान एक साथ हर दिल जो प्यार करेगा, जानेमन जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. ऐसे में जब प्रीति जिंटा से शनिवार को हुए एक कार्यक्र में पूछा गया कि सलमान को वे अपने को-एक्टर के रूप में देखती हैं तो उनकी ओर से काफी मजेदार जवाब मिले.

IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालकिन प्रीति जिंटा ने कहा कि सलमान बेहद कूल हैं और वो सिर्फ खुद में ही रहते हैं. प्रीति जिंटा ने आगे कहा कि जब मैंने सलमान के साथ फिल्में की तो उस दौरान वे सुपर सुपर सुपरस्टार नहीं थे. मुझे उस समय सलमान खान के साथ काम करने में काफी मजी आता था. हालांकि मुझे ये नहीं पता कि आजकल लड़कियों को सलमान खान के साथ काम करके कैसा लगता था क्योंकि अब पूरे स्टोरी उन्हीं पर होती है.

प्रीति जिंटा ने सलमान खान के साथ काम करते समय काफी मजा आता था. उन्होंने आगे कहा कि सलमान काफी मजाकियां हैं. इसके साथ उन्होंने खुलासा किया जब सलमान के साथ आप काम करते हैं तो उस दौरान कोई रीटेक नहीं होता. इसके साथ सलमान के साथ रिहर्सल्स भी नहीं होती है. इसलिए आपको वहां पहले से तैयार होकर जाना पड़ता है.

Bhaiaji Superhit Song Do Naina: सनी देओल- प्रीति जिंटा की भैयाजी सुपरहिट के गाने दो नैना को 24 घंटे में मिले 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Bhaiaji Superhit Song Sleepy Sleepy Akhiyan: स्लीपी स्लीपी अंखियां गाने में प्रीति जिंटा के नखरों पर आया भैयाजी सनी देओल का दिल

Tags

Advertisement