मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने “नारीवाद” को एक बेकार विषय कहा, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है. बता दें कि सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद के बीच नीना ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. हालांकि अभिनेत्री ने कहा कि इंटरव्यू के कुछ हिस्से का इस्तेमाल विवाद खड़ा करने के लिए किया जा रहा है.
नीना गुप्ता ने अपने इंटरव्यू के दौरान ‘फालतू नारीवाद’ बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उस हिस्से का इस्तेमाल सिर्फ प्रमोशन के लिए किया गया है. साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि गलतियां नहीं होती हैं, मुझसे भी बहुत बार गलतियां हुई हैं, और कुछ लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर बिना सोचे अपनी राय जाहिर कर देते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि अगर मैं गुस्से में हूं, या मेरा किसी से झगड़ा हुआ है तो मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं करती हूं. हालांकि मैं सभी को सलाह भी देती हूं कि अगर आप नशे में हैं, तो आपको पोस्ट बिल्कुल नहीं करना चाहिए, और यदि आप ऐसा करते हैं, तो बाद में आपको पछताना पड़ता है. साथ ही उन्होंने बोलने से पहले सही भाषा का प्रयोग करने को कहा क्योंकि आप जो कहते हैं उसे बहुत सारे लोग सुन रहे होते हैं’.
पिछले दिनों नीना ने ‘नारीवाद’ मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की, और अभिनेत्री ने पुरुषों और महिलाओं को समान बताने वाले नारीवादी सिद्धांत को खारिज करते हुए कहा ‘ ये सच नहीं है, महिलाओं के लिए नारीवाद के विचार में विश्वास करना आवश्यक नहीं है. दरअसल महिलाओं को हमेशा पुरुषों की जरूरत होती है’ नीना ने कहा, ‘मैं कहना चाहती हूं कि फालतू नारीवाद या इस विचार पर विश्वास करना जरूरी नहीं है कि महिलाएं भी पुरुषों के बराबर हैं’, और उनसे सामान व्यवहार करनी चाहिए.
Dear Zindagi: आलिया भट्ट ने किंग खान संग कार्य करने का साझा किया अनुभव
चंडीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीच बाजार अपनी…
जेपी नड्डा ने कहा हम मध्य प्रदेश में पांचवीं बार चुने गए। हमने उत्तर प्रदेश…
भारत की ओर से ऑस्कर 2025 में भेजी गई किरण राव की फिल्म लापता लेडीज…
जम्मू के कठुआ में बुधवार सुबह एक घर में आग लगने से छह लोगों की…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के 'सलाहकार' महफूज आलम ने अपनी पोस्ट में दावा किया था…
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अमृतसर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त…