Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उदय चोपड़ा संग शादी करेंगी नरगिस फाखरी, जल्द बॉलीवुड में गूंजेगी शहनाई !

उदय चोपड़ा संग शादी करेंगी नरगिस फाखरी, जल्द बॉलीवुड में गूंजेगी शहनाई !

उदय चोपड़ा अपनी गर्लफ्रेंड नरगिस फाखरी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. परिवार के एक बेहद करीबी ने इस खबर पर मुहर लगाई है. सूत्र का कहना है कि चोपड़ा परिवार में जल्द शादी की शहनाइयां गूंजने वाली हैं. उदय शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वो अब इस रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लगाना चाहते हैं. सूत्र का ये भी कहना है कि नरगिस उदय के घर में भी शिफ्ट हो चुकी हैं और दोनों साथ ही रह रहे हैं.

Advertisement
uday chopra nargis fakhari marriage
  • November 30, 2017 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: शादी के इस मौसम में हर ओर शहनाई की आवाज गूंज रही है, ऐसे में बॉलीवुड भला कैसे पीछे रह सकता है. खबरें आ रही हैं की बॉलीवुड की खूबसूरत और सेक्सी हीरोइन नरगिस फाखरी ने हिंदुस्तान वापसी कर ली है, उनके यहां लौटने की वजह भी खास है. दरअसल नरगिस शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, ऐसी खबरें बॉलीवुड गलियारे में जोर-शोर से गूंज रही है. उनके होने वाले दुल्हे राजा कोई और नहीं बल्कि उनका प्यार उदय चोपड़ा ही हैं. हाल ही में इनके ब्रेकअप की खबरें खूब आईं लेकिन अब शादी की इस खुशखबरी से ये साफ हो रहा है कि दोनों के बीच आई खटास खत्म हो गई है. चोपड़ा परिवार के एक बेहद करीबी ने इस खबर पर मुहर लगाई है. सूत्र का कहना है कि चोपड़ा परिवार में जल्द शादी की शहनाइयां गूंजने वाली हैं. उदय शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वो अब इस रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लगाना चाहते हैं.

आपको बता दें कि पीछे खबर आ रही थी कि उदय-नरगिस से शादी करना चाहते हैं लेकिन नरगिस ने करियर बनाने के चलते उदय से शादी के लिए थोड़ा समय मांगा. नरगिस की ये बात उदय को रास नहीं आई और दोनों के बीच इस बात को लेकर ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप से नरगिस काफी डिप्रेशन में आ गई थीं और उन्होंने भारत छोड़ने तक का फैसला कर लिया और अपने परिवार के पास वापस लौट गईं . इस दौरान नरगिस ने सोशल मीडिया पर अपनी कई हॉट एंड सेक्सी फोटोज शेयर की इतना ही नहीं उदय से हुए ब्रेकअप को भूलाने के लिए उन्होंने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की जैसा की तस्वीरों के जरिए हमे देखने को मिला. खैर अब दोनों के शादी की इस खबर से इनके फैंस काफी खुश होंगे.

सूत्र का ये भी कहना है कि नरगिस , उदय के घर में भी शिफ्ट हो चुकी हैं और दोनों साथ ही रह रहे हैं. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो नरगिस और उदय ही जानें. क्योंकि इन दोनों की तरफ से फिलहाल शादी की पुष्टि नहीं की गई है. खैर अगर ऐसा होता है तो ये वाकई में अच्छी खबर होगी.

बनारसः अस्सी घाट पर रीयल दंगल पहली बार कुश्ती के मैदान में लड़कियों ने लड़कों को चटाई धूल

बिग बॉस: खुशखबरी! विकास गुप्ता संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं शिल्पा शिंदे

 

 

 

Tags

Advertisement