Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लेटेस्ट फोटो में टॉपलेस नजर आईं मल्लिका शेरावत, फैंस ने कहा लौट आए पुराने दिन

लेटेस्ट फोटो में टॉपलेस नजर आईं मल्लिका शेरावत, फैंस ने कहा लौट आए पुराने दिन

बॉलीवुड की हॉट गर्ल मल्लिका शेरावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में मल्लिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें उनका बोल्ड लुक साफ दिख रहा हैं. फैंस उनकी फोटो को काफी पसंद कर रहें हैं.

Advertisement
  • October 4, 2018 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी आइटम गर्ल यानी मल्लिका शेरावत अपनी फोटो की वजर से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें उनकी हॉटनेस दिख रहा है. फोटो में मल्लिका ने अपने बालों को खुला कर रखा है. फोटो में मल्लिका ने न्यूड कलर का मेकप किया है साथ ही फोटो में उनकी आखें बहुत नशीली और कातिलाना लग रही है. मल्लिका की ये फोटो मदहोश कर रही हैं.

मल्लिका शेरावत ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है Close up ?? #photography #glamour. फैंस उनकी इसी लुक पर फिदा हैं. इस फोटो में हजार से ज्यादा लाइक आ गए हैं. मल्लिका बॉलीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड अदाकारा हैं. अपने फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. मल्लिका ने हाल ही में वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बैकलेस गाउन पहना था. फोटो किसी शॉप व मॉल की है. वो बॉलीवुड में कई आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी है. वो दिल्ली के रहने वाली है. उन्होंने अपनी पढ़ाई मिरांडा हाउस से की है.

https://www.instagram.com/p/Bod0L4wBfe1/?hl=en&taken-by=mallikasherawat

https://www.instagram.com/p/BogVL2nhRnh/?hl=en&taken-by=mallikasherawat

https://www.instagram.com/p/BoTZrQOhypT/?hl=en&taken-by=mallikasherawat

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत हॉट बिकिनी में यहां दे रही हैं सेक्सी पोज

Fanney Khan Celeb Reaction: शाहरुख खान, आमिर खान ने अनिल कपूर की फन्ने खान को बताया शानदार

https://www.youtube.com/watch?v=DP3QCWGjVMQ

https://www.youtube.com/watch?v=Qk66MygddL8

Tags

Advertisement