Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • घर से बाहर निकाले जाने पर मल्लिका शेरावत ने दी सफाई कहा- पेरिस में नहीं लिया कोई फ्लैट!! झूठी खबरें फैलना बंद करें

घर से बाहर निकाले जाने पर मल्लिका शेरावत ने दी सफाई कहा- पेरिस में नहीं लिया कोई फ्लैट!! झूठी खबरें फैलना बंद करें

मल्लिका शेरावत और उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सफैंस को फ्रांस की अदालत ने पेरिस के पॉश इलाके में स्थित उनके फ्लैट को खाली करने का आदेश दिया है. पेरिस के टोनी 16 एरांडिस्मेंट में मल्लिका और साइरिल ऑक्सनफैंस ने फ्लैट लिया हुआ है, जिसका रेंट न दे पाने के कारण उन्हें अदालत ने फ्लैट खाली करने का आदेश दिया है.

Advertisement
मल्लिका शेरावत (साभार -इंस्टाग्राम)
  • January 10, 2018 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सफैंस को फ्रांस की अदालत ने फरमान जारी कर पेरिस के पॉश इलाके में स्थित फ्लैट को खाली करने का आदेश दिया है. मल्लिका और उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सनफैंस ने पेरिस के टोनी 16 एरांडिस्मेंट में फ्लैट लिया हुआ है, जिसका किराया न दे पाने के कारण उन्हें अदालत से फ्लैट खाली करने का आदेश दिया है. पिछले साल 14 दिसंबर एक फैसले में अदालत ने मल्लिका और उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सफैंस को 78,787 यूरो (94 हजार डॉलर) यानी इंडियन करेंसी के हिसाब से 59 लाख 85 हजार रुपयों का भुगतान न कर पाने के कारण उनके फर्नीचर को जब्त कर लिए जाएंगे. हालांकि मल्लिका ने इन सभी बातों का खंडन करते हुए अपने ‘ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा- मैंने पहले भी कहा था और फिर से कह रही हूं, पेरिस में मैनें कोई फ्लैट नहीं खरीदा हैं !! मैं पिछले 8 महीनों से लॉस एंजिलिस और भारत में रह रहीं हूं, कृपया झूठी अफवाहें  फैलना बंद करें.

मकान मालिक के मुताबिक मल्लिका शेरावत और उनके ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ने 1 जनवरी 2017 से फ्लैट को 6,054 यूरो लगभग 4 लाख 60 हजार रुपये प्रति महीने पर किराये पर लिया था, लेकिन उन्होंने केवल 2,715 यूरो का किराए का भुगतान किया उसके बाद के पैसे उन्होंने नहीं दिए. 14 नवंबर को पेरिस की अदालत में सुनवाई के दौरान, उनके वकील ने दोनों की पैसों की तंगी होने की दलील दी. हालांकि मल्लिका इनने इस तर्क को खारिज किया और कहा कि मल्लिका उनके घर में रहते हुए लाखों डॉलर कमा चुकी है.

हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद भी उन्हें 31 मार्च तक राहत मिली है. फ्रांस के नियमों के मुताबिक सर्दी की वजह से उन्हें 31 मार्च तक घर से बाहर नहीं निकाला जा सकता. 40 साल की अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को मर्डर, प्यार के साइड इफेक्ट्स और वेलकम जैसी फिलमें की है. मल्लिका को बड़े पर्दे पर आखिरीबार 2016 में चीनी फ़िल्म ‘टाइम रियाडर्स’ में देखा गया.

https://www.instagram.com/p/BUGtRYMjf7g/?hl=en&taken-by=mallikasherawat

Tags

Advertisement