Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Madhuri Dixit Tamma Tamma Song Dance Video: माधुरी दीक्षित ने तम्मा-तम्मा गाने पर फिर किया डांस, वीडियो देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे

Madhuri Dixit Tamma Tamma Song Dance Video: माधुरी दीक्षित ने तम्मा-तम्मा गाने पर फिर किया डांस, वीडियो देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे

Madhuri Dixit Tamma Tamma Song Dance Video: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शुमार माधुरी दीक्षित ने एक बार फिर इतिहास दोहराया है. 28 साल पहले आई फिल्म 'थानेदार' के गाने 'तम्मा-तम्मा' पर एक बार फिर उन्होंने अपना डांस वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
Madhuri Dixit tamma tamma song dance video copy
  • November 13, 2018 12:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Madhuri Dixit Tamma Tamma Song Dance Video: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शुमार माधुरी दीक्षित ने एक बार फिर अपनी फिल्म ‘थानेदार’ के गाने ‘तम्मा-तम्मा’ पर डांस किया है. इस वीडियो में वह करीब-करीब उसी तरह के कपड़े पहने हुए हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो शेयर
किया है. माधुरी के इस वीडियो को अभी तक 34 लाख लोग देख चुके हैं. माधुरी को एक बार फिर ‘तम्मा-तम्मा’ गाने पर डांस करता हुआ देख आपको भी उनसे प्यार हो जाएगा.

माधुरी दीक्षित अपने यूट्यूब चैनल पर डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके इस डांस वीडियो की बात करें तो उनकी फिल्म ‘थानेदार’ में उनके अपोजिट संजय दत्त थे. इस गाने पर वह भी उनके साथ कदम से कदम मिलाते नजर आए थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित की ओर से कैप्शन में लिखा है कि समय से आगे बढ़ते हुए ‘तम्मा-तम्मा’ इस बार 48 टेक में ओके हो गया. ‘थानेदार’ फिल्म के इस गाने को बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.

माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह छोटे पर्दे के रियलिटी शो में जज की भूमिका निभा रही हैं. दूसरी ओर मराठी फिल्म में डेब्यू के साथ-साथ वह ‘धमाल’ फिल्म के सीक्वेल ‘टोटल धमाल’ में अनिल कपूर और अजय देवगन के साथ नजर आएंगी. माधुरी दीक्षित मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अलावा संजय दत्त, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, कुणाल खेमू, आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं. यह फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी.

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: बॉलीवुड की पारो ऐश्वर्या राय बच्चन के जन्मदिन पर देखिए उनकी फिल्मों के 5 बेहतरीन सीन्स

 

https://youtu.be/vd_IBDo-_JM

Tags

Advertisement