Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लग्जरी कार Audi Q7 की मालकिन बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, जानिए क्या हैं विशेषताएं

लग्जरी कार Audi Q7 की मालकिन बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, जानिए क्या हैं विशेषताएं

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने करीब 1 करोड़ रपए की कीमत वाली ऑडी कंपनी की प्रसिद्ध गाड़ी ऑडी क्यू 7 खरीदी है. ऑडी इंडिया चीफ ने कृति सेनन को कार डिलिवर करते हुए गाड़ी की चाबी आधिकारिक तौर पर कृति को सौंपी है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 7.1 सेकेंड में ही पकड़ लेती है.

Advertisement
kriti sanon audi q7
  • January 27, 2018 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कृति सेनन ने करीब 1 करोड़ रपए की कीमत वाली ऑडी कंपनी की प्रसिद्ध गाड़ी ऑडी क्यू 7 खरीदी है. ऑडी इंडिया चीफ राहिल असांरी ने खुद कृति सेनन को कार डिलिवर करते हुए गाड़ी की चाबी आधिकारिक तौर पर कृति को सौंपी है. गाड़ी खरीदने के बाद कृति सेनन काफी उत्साहित हैं. कृति ऑडी क्यू 7 को ट्रेंडसेटर बताती हैं. बता दें कि ऑडी की इस बेहतरीन कार में 3.0 टीडीआई इंजन है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 7.1 सेकेंड में ही पकड़ लेती है.

कृति सेनन का अपनी नई कार के बारे में कहना है कि वे इस कार को खरीदने के बाद से काफी उत्साहित हैं. कृति गाड़ी में घूमने भी जाना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वे ऑडी कार के साथ इसमें मिलने वाले आराम, स्पेस की फैन हैं. कृति ने कहा कि यह गाड़ी उनकी पसंदीदा चीजों में शामिल हैं. वहीं, ऑडी इंडिया चीफ राहिल असांरी ने कहा कि कृति सेनन को ऑडी का हिस्सा बनाकर काफी खुश हैं. आगे उन्होंने कहा कि ऑडी नए और युवा दिमाग वाले सफल लोगों का ब्रांड हैं जो काफी उर्जावान है.

गौरतलब है कि ऑडी कंपनी की यह कार प्रगतिशीलता, परिष्कार और स्पोर्टीनेस की प्रतीक है और सभी गुण कृति की छवि से मेल खाते हैं. बता दें कि ऑडी कंपनी की यह कार कई बड़े बॉलीवुड हस्तियों, बड़े उद्योगपतियों की पसंद है. विचारवान नेतृत्व की लोकप्रियता होने के कारण ऑडी क्यू 7 लग्जरी गाड़ियों में सबसे आगे है. ऑडी की इस बेहतरीन कार में 3.0 टीडीआई इंजन है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 7.1 सेकेंड में ही पकड़ लेती है.

आलिया भट्ट और जैकलिन फर्नांडिस के बाद कृति सेनन हुईं टॉपलेस, फोटो में हैट से छुपाती दिखीं अपना शरीर

गणतंत्र दिवस परेड रही नारी शक्ति के नाम, मोटरसाइकल पर BSF के महिला दस्ते की जमकर हुई तारीफ

Tags

Advertisement