मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म मेरी क्रिसमस को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में कैटरीना के अलावा विजय सेतुपति, राधिका आप्टे और संजय कपूर जैसे कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे. बता दें कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ये फिल्म इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी. हालांकि इन दिनों वो अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस के प्रमोशन में बिजी हैं. दरअसल फिल्म की स्क्रीनिंग की गई और इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए है. तो आइए जानते है कौन है वो सितारे…..
बता दें कि पत्नी की फिल्म की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल कटरीना के साथ ही नजर आएं है. बता दें कि एक तरफ कटरीना ब्लैक आउटफिट में कमाल की लग रही थीं, तो वहीं दूसरी ओर चेक शर्ट और टोपी में विक्की भी बेहद डेशिंग नजर आ रहे थे. इस बीच विक्की और कटरीना कैफ ने पैपराजी भी दिया.
फिल्म की स्क्रीनिंग में उनके को-स्टार अभिनेता विजय सेतुपति भी पहुंचे, और विजय सेतुपति के सिंपल लुक ने सारी लाइमलाइट ही लूट ली. साथ ही अनन्या के साथ शनाया कपूर, शहंशाह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन, अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और जहीर इकबाल ,कीकू शारदा, अनीस बज्मी, एक्ट्रेस नूपुर सेनन, सिंगर स्टेबिन बेन और कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता गणेश हेगड़े अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे, और सिद्धार्थ निगम ने भी अपनी मौजूदगी से इस स्पेशल स्क्रीनिंग में चार-चांद लगाई.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे एकनाथ शिंदे, 16 विधायकों को स्पीकर ने नहीं माना अयोग्य
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया।…
दिलजीत के एक फैन पेज ने मुंबई में हुए कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया…
छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के दरवाजे न खुलने से कुछ…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
प्रदीप मिश्रा जून 2024 में उस समय चर्चा के केंद्र में आए थे, जब उन्होंने…
कुवैत में हाल ही में पुरातत्वविदों ने एक 7,000 साल पुरानी मिट्टी की मूर्ति खोजी…