मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर लंबे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. वो अपनी हर फिल्म से फैंस का दिल जीत लेती हैं. बता दें कि शादी और बच्चों के बाद करीना थोड़ा थम गई हैं और सिलेक्टिड प्रोजेक्ट ही साइन करती हैं. साथ ही दूसरी तरफ करीना हमेशा से अपनी मुंह पर बोलने वाली पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं. एक्टर्स प्रियंका और करीना को 2000 के दशक के बिच प्रतिद्वंदी के रूप में खड़ा किया गया था. तभी से दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आती रही हैं. हालांकि इसी बीच बेबो ने वापस से प्रियंका चोपड़ा संग कैटफाइट की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और अपने बयान से सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं.
अपनी युवावस्था को दर्शाते हुए उन्होंने कहा कि वो एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति थीं लेकिन वो कभी भी अत्यधिक महत्वाकांक्षी नहीं थीं. हालांकि ‘आप लगातार भागदौड़ कर रहे हैं और खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, तो ये अलग तरह की ऊर्जा है और मुझे शांत हो जाना चाहिए था, सांस लेनी चाहिए थी लेकिन आप मूर्खतापूर्ण बातें कहते हैं और मूर्खतापूर्ण निर्णय लेते हैं, बता दें कि मैं आज जो व्यक्ति हूं उसका एक हिस्सा ये भी है’.
अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी बात में आगे बताते हुए कहा कि ‘2000 के दशक में हर कोई कैटफाइट कर रहा था. लेकिन शायद हमारे पास खुद को साबित करने की चाहत और ऊर्जा थी इसीलिए वो रवैया कायम नहीं रहा है और आप उससे सीखते हैं.’ और ये पूछे जाने पर कि वो कैसे अधिक व्यवस्थित हो गईं है. तो उन्होंने कहा कि ‘ ये उम्र ही ऐसी थी.’
Operation Valentine: वरुण तेज की फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन का नया पोस्टर हुआ रिलीज, जानें कब देगी दस्तक
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…