मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत इस समय अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चे में बनी हुई हैं. फिल्म ‘तेजस’ कमाई के मामले में पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करते हुए नज़र आ रही है. बता दें कि टिकट खिड़की पर निराशाजनक स्थिति के बाद भी कंगना फिल्म ‘तेजस’ को अपने दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी कंगना की फिल्म ‘तेजस’ देखने में रुचि व्यक्त की है.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 31 अक्तूबर यानि आज कंगना की फिल्म ‘ तेजस ‘ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. हालांकि विशेष स्क्रीनिंग लखनऊ के लोक भवन सभागार में आयोजित की जाने वाली है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में अभिनेत्री कंगना रनौत भी मौजूद होंगी. ख़बरों की माने तो सीएम योगी के कार्यालय ने ट्वीट कर दी है. ट्वीट के द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ लोक भवन, लखनऊ में विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म ‘तेजस’ देखेंगे.
अभनेत्री ने कहा कि हमारी फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस में आई है. जिसने भी ये फिल्म देखी, हमें खूब सराहा औ आशीर्वाद दिया है लेकिन कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है. बता दें कि 99 प्रतिशत फिल्मों को दर्शक अवसर नहीं देते हैं. साथ ही मैं मल्टीप्लेक्स के दर्शकों से ये अनुरोध करती हूं कि अगर आपने ‘उरी’, ‘निरजा’, ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है तो आपको ‘तेजस’ भी बहुत पसंद आने वाला है.
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने किया कांग्रेस पार्टी का प्रचार, जानिए पूरी सच्चाई
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…