मुंबई. 17 साल पहले बड़े पर्दे पर धूम मचा देने वाली फिल्म कभी खुशी कभी गम में एक सीन था जिसमें काजोल के हाथ से गमला टूट जाता है. मौका है शाहरुख खान के पिता बने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन का. काजोल उस गमले को टूटने पर अमिताभ के पास माफी मांगने जाती हैं. उन्हें माफी मिल भी जाती है लेकिन लौटते वक्त काजोल एक और गमले से टकरा जाती हैं जिससे दूसरा गमला भी टकरा जाता है. इसके बाद वे चीखकर रो पड़ती हैं. यह सीन काफी पसंद किया गया था. काजोल ने एक बार फिर से यह सीन दोहराया है.
काजोल ने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप में एक बार फिल्म का सीन दिखाया गया है. फिल्मी सीन खत्म होने के बाद ही काजोल इसी डायलॉग को दोहराती नजर आती हैं. इसके अलावा अन्य वीडियो क्लिप में काजोल एक रेडियो प्रोग्राम में अपने नाम के बारे में बात कर रही हैं. रेडियो जॉकी उन्हें काजल कहकर बुलाता है. इस पर वे हंसती नजर आती हैं.
इसके बाद वे बताती हैं कि उनका नाम काजल नहीं बल्कि काजोल है. परिवार के बारे में बताती हैं कि उन्हें ज्यादातर लोग ऐसे ही पूछते हैं, ‘काजल कहां है’. काजोल बताती हैं कि उनका ससुराल पंजाब से रिलेटिड है इसीलिए वे पंजाबी एक्सेंट में काजल ही बोलते हैं वहीं उनका मायका पश्चिम बंगाल से है. काजोल काफी लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं. वहीं 3केजी में उनके अपोजिट नजर आए शाहरुख खान जीरो में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभा रहे हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…