Hazel Keech on Yuvraj Singh Retirement: वर्ल्ड कप 2019 के बीच वर्ल्ड कप 2011 में भारत को मिली जीत के हीरो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए युवराज सिंह भावुक नजर आएं. दुनियाभर से युवराज के फैन्स उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं उनकी पत्नी हेजल कीच ने भी एक स्पेशल मैसेज लिखा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वर्ल्ड कप 2011 में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2019 के बीच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. कभी क्रिकेट के मैदान पर धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले युवराज सिंह के सन्यास के बाद उनके काफी फैन्स भावुक हो गए हैं तो काफी फैन्स ने युवराज पर गर्व जताया है. युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर उनके लिए एक खूबसूरत मैसेज दिया है. हेजल कीच ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवराज के रिटायरमेंट के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि युवराज के सन्यास का एक युग का अंत है. उन्होंने आगे युवराज सिंह से कहा कि खुद पर गर्व करिए और जिंदगी के अगले चैप्टर की तैयारी किजिए. हेजल की इस पोस्ट पर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर, जहीर खान की पत्नी सागरिका घटगे समेत काफी लोगों ने युवराज के प्रति अपना प्यार जताया है.
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने साउथ मुंबई के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सन्यास का ऐलान किया. इस दौरान वे फेसबुक पर भी लाइव थे. युवराज सिंह पत्नी हेजल कीच भी युवराज सिंह की रिटायरमेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई थीं. युवराज सिंह ने सन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि 22 गज की पिच पर 25 साल और इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 साल बिताने के बाद आज मैंने तय किया है कि मुझे आगे बढ़ना चाहिए. भावुक हुए युवराज सिंह ने आगे कहा कि क्रिकेट ने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है, कैसे गिरना है, कैसे धूल में मिलना है और फिर कैसे खड़े होकर आगे बढ़ना है.
https://www.instagram.com/p/Byhd_qEABVa/
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ 6️⃣
Wishing Yuvraj Singh a happy retirement from international cricket ✊ pic.twitter.com/Te0duzjlA0
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 10, 2019
मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह उस दौरान कैंसर से पीड़ित थे. हालांकि, उन्होंने इस बात को छुपाए रखा जो वर्ल्ड कप पूरा होने के बाद उजागर हुई. इस वर्ल्ड कप को भारत ने जीता था और युवराज सिंह ने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद युवराज सिंह ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका चले गए. और कुछ समय बाद साहसी युवराज सिंह कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर भारत वापस लौट गए. जल्द ही युवराज सिंह ने मैदान पर भी वापसी कर ली. भारतीय टीम के साथ-साथ युवराज सिंह आईपीएल की भी अलग-अलग टीमों में खेल चुके हैं.
युवराज सिंह ने भारतीय टीम की ओर से अपने करियर में 304 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.55 के औसत से 8701 रन बनाए हैं. युवराज सिंह एकदिवसीय मुकाबले में सर्वाधिक स्कोर 150 रहा है. युवराज सिंह वनडे मैचों में 14 शतक और 52 अर्धशतक मार चुके हैं. वहीं टेस्ट में युवराज सिंह ने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही युवराज सिंह ने टी-20 में 58 मैच खेले है और 1177 रन बनाए हैं. युवराज सिंह टी20 में 8 अर्धशतक लगा चुके हैं.