Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सागरिका ने युवराज सिंह के साथ पोस्ट की फोटो, युवी की पत्नी हेजल ने जलन के मारे कर दिया ऐसा कमेंट

सागरिका ने युवराज सिंह के साथ पोस्ट की फोटो, युवी की पत्नी हेजल ने जलन के मारे कर दिया ऐसा कमेंट

मुंबई में हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन की खबरें अब भी लगातार मीडिया में  सुर्खियों  चर्चा में बनी हुई हैं. दिल्ली और मुंबई में हुए विरुषका के रिसेप्शन के वीडियो और फोटो को  सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच इस इवेंट में पहुंचे भारतीय टीम के क्रिकेटर युवराज सिंह और जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement
युवराज सिंह सागरिका
  • December 29, 2017 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: मुंबई में हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन की खबरें अब भी लगातार मीडिया में  सुर्खियों  चर्चा में बनी हुई हैं. दिल्ली और मुंबई में हुए विरुषका के रिसेप्शन के वीडियो और फोटो को  सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच इस इवेंट में पहुंचे भारतीय टीम के क्रिकेटर युवराज सिंह और जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सागरिका घाटगे  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवराज सिंह के साथ एक फोटो पोस्ट की. सागरिका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ट्वीनिंग विद मिस्टर सिंह. इस फोटो में देखकर पता लगता है कि दोनों की ड्रेस का कलर एक दूसरे से काफी मिलता जुलता है. ये तस्वीर शायद युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच को ज्यादा पसंद नहीं आया.

इस फोटो के पोस्ट होने के बाद युवराज की वाइफ हेजल कीच ने सागरिका की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे ऐसा लगता है कि मुझे भी जहीर खान के साथ मैचिंग का आउटफिट पहनना चाहिए था. हेजल के इस कमेंट का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जा रहा है. कुछ यूजर्स ने उनका मजाक बनाते हुए लिखा कि अपने पति को सागरिका के साथ देखकर हेजल को जलन हुई है.

https://www.instagram.com/p/BdMqUk8jqUw/?taken

बता दें कि सागरिका और जहीर खान भी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी और हनीमन की फोटो की चर्चा लगातार खबरों में बनी हुई है. भारतीय टीम बुधवार को  मुबई से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है. इस दौरे पर विराट कोहली के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हैं. 

South Africa vs India: दक्षिण अफ्रीका टूर में पानी के लिए बेहाल होने वाली है विराट कोहली की टीम इंडिया

ट्विटर पर ज्ञान देकर बुरे फंसे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, युवराज सिंह ने ले लिए मजे

Tags

Advertisement