बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Fatima Sana Shaikh Video: दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने पीकॉक इंडिया मैगजीन के नवंबर अंक के लिए फोटोशूट कराया है. फोटो में वह रंग-बिरंगे गाउन्स पहने हुए नजर आ रही हैं. सभी गाउन्स में फातिमा बला की खूबसूरत लग रही हैं. मैगजीन के इंस्टाग्राम पेज ‘फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया’ पर फातिमा की कुछ तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में वह पीकॉक मैगजीन के ‘वुड यू रैदर चैलेंज’ को स्वीकार करते हुए कुछ सवालों के जवाब दे रही हैं.
मैगजीन ने फातिमा की तीन तस्वीरों को शेयर किया है. पहली फोटो में क्रीम कलर के मेरमेड (जलपरी) लुक गाउन में फातिमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके गाउन के शोल्डर में स्काई ब्लू कलर की स्ट्रिप दी गई हैं. दूसरी फोटो में लाइट सिल्वर मिक्सड शेडी ब्राउन फेदर गाउन में फातिमा का अंदाज देख आप दंग रह जाएंगे. वहीं तीसरी तस्वीर में लाइट मिक्स्ड लहंगानुमा परिधान में अपनी अदाओं से फातिमा कहर बरपा रही हैं. फातिमा के साथ-साथ मैगजीन के इसी महीने के अंक में 2017 में मिस वर्ल्ड चुनी गईं मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी.
बताते चलें कि फातिमा सना शेख की आखिरी फिल्म मल्टीस्टारर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई थी. फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, महानायक अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ मुख्य किरदारों में थे. फिल्म की कमाई को लेकर जिस तरह के कयास लगाए जा रहे थे उस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. रिलीज से पहले आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे दमदार अभिनेताओं से सजी फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी लेकिन दर्शकों ने इसे नकार दिया और यह फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है.
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…