Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fatima Sana Shaikh Video: खूबसूरत अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने पीकॉक इंडिया मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट, शेयर किया वीडियो

Fatima Sana Shaikh Video: खूबसूरत अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने पीकॉक इंडिया मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट, शेयर किया वीडियो

Fatima Sana Shaikh Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने पीकॉक इंडिया मैगजीन के नवंबर अंक के लिए फोटोशूट कराया है. मैगजीन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फातिमा की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

Advertisement
Fatima Sana sheikh peacock magazine photoshoot video
  • November 17, 2018 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Fatima Sana Shaikh Video: दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने पीकॉक इंडिया मैगजीन के नवंबर अंक के लिए फोटोशूट कराया है. फोटो में वह रंग-बिरंगे गाउन्स पहने हुए नजर आ रही हैं. सभी गाउन्स में फातिमा बला की खूबसूरत लग रही हैं. मैगजीन के इंस्टाग्राम पेज ‘फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया’ पर फातिमा की कुछ तस्वीरों और वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में वह पीकॉक मैगजीन के ‘वुड यू रैदर चैलेंज’ को स्वीकार करते हुए कुछ सवालों के जवाब दे रही हैं.

मैगजीन ने फातिमा की तीन तस्वीरों को शेयर किया है. पहली फोटो में क्रीम कलर के मेरमेड (जलपरी) लुक गाउन में फातिमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके गाउन के शोल्डर में स्काई ब्लू कलर की स्ट्रिप दी गई हैं. दूसरी फोटो में लाइट सिल्वर मिक्सड शेडी ब्राउन फेदर गाउन में फातिमा का अंदाज देख आप दंग रह जाएंगे. वहीं तीसरी तस्वीर में लाइट मिक्स्ड लहंगानुमा परिधान में अपनी अदाओं से फातिमा कहर बरपा रही हैं. फातिमा के साथ-साथ मैगजीन के इसी महीने के अंक में 2017 में मिस वर्ल्ड चुनी गईं मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी.

https://youtu.be/fJBf-jm1yag

बताते चलें कि फातिमा सना शेख की आखिरी फिल्म मल्टीस्टारर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई थी. फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, महानायक अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ मुख्य किरदारों में थे. फिल्म की कमाई को लेकर जिस तरह के कयास लगाए जा रहे थे उस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. रिलीज से पहले आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे दमदार अभिनेताओं से सजी फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी लेकिन दर्शकों ने इसे नकार दिया और यह फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है.

https://www.instagram.com/p/BqSCOmVDqn1/

https://www.instagram.com/p/BqPpaDzBmo6/

https://www.instagram.com/p/BqO2vQGBQza/

https://www.instagram.com/p/BqRcWxTjKED/

Thugs Of Hindostan Social Media Rection Highlights: आमिताभ बच्चन-आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को दर्शकों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया

 

Tags

Advertisement