Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पिंक साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में एली एवराम ने ढाया कहर, फैंस बोले- मार डाला

पिंक साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में एली एवराम ने ढाया कहर, फैंस बोले- मार डाला

बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल एली एवराम ने पिंक कलर की साड़ी पहनकर एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो में एली एवराम बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. लेकिन यह एली का पुराना फोटो है क्योंकि उन्होंने फोटो शेयर कर साथ में लिखा है 'वंस अपॉन ए टाइम' यानि एक समय की बात है.

Advertisement
Bollywood actress elli avram shares photo on social media wearing pink saree and golden blouse
  • September 23, 2018 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्वेडिश ग्रीक मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल एली एवराम अक्सर सोशल मीडिया पर होट, खूबसबूरत फोटो शेयर कर फैंस का दिल लूटती रहती है. ऐसे में एली एवराम ने फिर इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें उन्होंने गुलाबी साड़ी के साथ गोल्डन रंग का ब्लाउज पहना हुआ है. इस ड्रेस में एली एवराम बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. हालांकि यह उनका कोई पुराना फोटो है क्योंकि उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन पर लिखा है ‘वंस अपॉन ए टाइम’.

बता दें कि एली एवराम सुपरस्टार सलमान खान की काफी करीबी दोस्त हैं. वे सलमान खान के साथ अक्सर नजर आतीं रहती हैं. एली एवराम ने मिकी वायरस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यु किया था जिसमें मुख्य किरदार स्टार एंकर मनीष पॉल ने निभाया. इसके साथ ही एली बिगबॉस के सीजन 7 में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं में मुख्य भूमिका निभाई थी. बता दें कि एली एवराम का नाम भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ भी जोड़ा जाता रहा है. कई बार एली और हार्दिक एक साथ हैंगआउट करते हुए नजर आ चुके हैं.

Bigg Boss 7 Ex-Contestant Elli Avram Raises Hotness With Pink-Golden Saree, Picture Will Drive Away Your Monday Blues

https://www.instagram.com/p/BoD54jzFqXX/?taken-by=elliavrram

एली अवराम को छोड़ अब उर्वशी रौतेला के लिए धड़का क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का दिल !

Tags

Advertisement