बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उस समय चौंक गईं जब उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाबल के जवान को अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ा. दरअसल दीपिका पादुकोण अपने पिता के साथ बेंगलुरु जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी. एनाउंसमेंट होने के बाद जब वे अपने विमान की ओर जाने लगीं तो चेंकिग के लिए खड़े सुरक्षाबल के जवान ने आईडी कार्ड की मांग की. जिसके बाद दीपिका पादुकोण ने अपना आईडी कार्ड सुरक्षा जवान को दिखाया और आगे बढ़ गईं. वहीं उस दौरान मौजूद फोटोग्राफर्स और दीपिका के फैन्स ने वीडियो शूट कर लिया जो बाद में वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हैरानी जताई तो काफी लोगों ने जवान की तारीफ करते हुए आईडी कार्ड चेक करना उसकी ड्यूटी बताई.
वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण अपने पिता के प्रकाश पादुकोण के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हैं. दीपिका के साथ उनकी टीम के भी कई लोग हैं. दीपिका पादुकोण सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान बिना आईडी दिखाए ही वहां से निकल जाती हैं तो पीछे आईडी की आवाज आती है. इतने देर ही दीपिका की टीम मेंबर उन्हें इस बारें में बताती हैं तो दीपिका पीछे मुड़कर सुरक्षाबल के जवान से पूछती हैं ”चाहिए”. जिसके तुरंत बाद वे अपनी आईडी सुरक्षा बल के जवान को दिखाकर आगे बढ़ जाती हैं. हालांकि दीपिका पादुकोण के लिए यह काफी हैरानी की बात रही होगी. इसलिए वे आगे जाती-जातीं एक बार पीछे मुड़कर भी देखती हैं.
दरअसल, किसी भी एयरपोर्ट पर सिर्फ कुछ ही वीवीआईपी स्तर के लोगों के लिए सिक्योरिटी की छूट होती है. लेकिन कई बार मशहूर होने की वजह से चेकिंग पर तैनात सुरक्षाबल आईडी की मांग नहीं करते हैं. हालांकि अगर वे आईडी की मांग करते भी हैं तो भी यह नियमों के अंतर्गत माना जाता है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने कहा कि नियम सबके लिए एक होते हैं और दीपिका पादुकोण का आईडी कार्ड मांगकर सुरक्षा जवान सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रहा था.
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची को लेकर उठाए गए सवाल का…
काशी के जिस घर में मंदिर मिला है, उसमें रहने वाले शहाबुद्दीन ने बताया कि…
गिरिराज सिंह ने कहा कि 1947 के बाद कांग्रेस और उसके साथी दलों ने कभी…
दिल्ली की सब्जी मंडी में रहुल गांधी ने कहा कि लहसुन का दाम 40 रुपये…