रामानंद सागर के ‘रामायण’ में माता सीता के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘रामायण’ पर कई सवाल उठाए है. दीपिका चिखलिया, रणबीर कपूर और निर्देशक नितेश तिवारी की अपकमिंग रामायण’ से नाखुश है. एक्ट्रेस चिखलिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू दिया है. इसमें एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर की रामायण और कृति सेनन एवं प्रभास की ‘आदिपुरुष’ पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से काफी निराश हूं जो बार- बार रामायण पर फिल्में बनाते रहते हैं. दीपिका ने यह भी कहा कि धर्म ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है.
बार-बार ‘रामायण’ पर फिल्में बनने से दीपिका चिखलिया दुखी है. उन्होंने कहा कि, ”ईमानदारी से कहूं तो, मैं उन लोगों से बेहद निराश हूं जो रामायण को बनाते रहते हैं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ये उचित है और आपको ऐसा करना चाहिए. लोग रामायण में गड़बड़ कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि लोगों को बार-बार रामायण बनानी चाहिए क्योंकि बार-बार जब वे रामायण बनाते हैं, तो कुछ नया लाना चाहते हैं. जो कि धर्मग्रंथों से छेड़छाड़ करने जैसा है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के लिए उन्होंने उन्हें गुलाबी रंग की साड़ी (आदिपुरुष में) दी. निर्देशक ने सैफ अली खान (जिन्होंने ओम राउत की फिल्म में रावण का किरदार निभाया था) को एक अलग लुक दिया क्योंकि वे एक्सपेरिमेंट करना चाहते थे. लेकिन आपके ये एक्सपेरिमेंट करने से रामायण के पूरे प्रभाव को खराब कर रहे हैं.”
धार्मिक ग्रंथों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए
इसके अलावा दीपिका चिखलिया कहती हैं कि, ”किसी को भी धार्मिक ग्रंथों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. मुझे लगता है कि किसी को भी ऐसा नही करना चाहिए और इसे यूं ही छोड़ देना चाहिए. रामायण के अलावा बहुत सी कहानियां हैं जिनके बारे में आप बात कर सकते हैं. अनेक स्वतंत्रता संग्रामियों के बारे में बोलें. ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे में कोई बात नही करता है. गुमनाम हीरो जो देश की आज़ादी के लिए इतिहास में बहादुर थे. केवल रामायण ही क्यों.”
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ ये स्टार कास्ट आएगी नजर
रामायण फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम के किरदार में दिखेंगे. वहीं माता सीता के किरदार में साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में एक्टर अरुण गोविल राजा दशरथ के रोल में दिख सकते हैं, बता दें कि अरूण गोविल पहले रामानंद सागर की ‘रामायण’ में प्रभु राम की भूमिका में नजर आए थे. वहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता रानी कैकयी का किरदार निभाती हुई दिख सकती हैं.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…