Anushka Sharma Virat Kohli Romantic Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को चीयर करने उनके साथ वेस्टइंडीज गई हुईं हैं. जहां कोहली की टीम इंडिया कैरिबियन टीम के साथ खेल रही है. खाली समय में विराट और अनुष्का अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली की जोड़ी सबसे बेस्ट जोड़ी में से एक मानी जाती है. आए दिन अनुष्का और विराट की खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है. एक बार फिर अनुष्का और विराट की सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. सामने आई फोटो में दोनों ही बड़े रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों पति विराट कोहली के साथ वेस्टइंडीज गई हुई हैं. भारत ने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज बहुत ही शानदार तरीके से किया है. हाल ही में खेली गई तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने उसी की सरजमी पर तीन शून्य से रौन दिया. 2011 के बाद विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज जीतने में सफल रही. गुयाना में खेले गए अंतिम टी20 मैच में विराट कोहली ने 59 रनों की कप्तानी पारी खेली. टी20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम कैरेबियन टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसका पहला मैच आज गुआना में खेला जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/B06NuE6p4N5/
https://www.instagram.com/p/B06Gb87AvV-/?fbclid=IwAR3n1XNzaB3wCDuepBHnqRs19PGQkQ3k_tzQH0KLwVugqjDNkwcH_vDxzPM
https://www.instagram.com/p/B06H3ylDYEF/
https://www.instagram.com/p/B06H1_Cnn8Y/
https://www.instagram.com/p/B06HskeDeqQ/
अनुष्का शर्मा अक्सर मैच के दौरान पति विराट को चीयर करती और क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं. इससे पहले भी कई बार वो भारतीय टीम के साथ विदेशी दौरे पर गई हैं. वहीं अनुष्का शर्मा के फिल्मी करियर की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार शाहरूख खान के साथ फिल्म जीरो में दिखाई दी थीं. फिल्म में अनुष्का के किरदार को काफी पसंद किया था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. अनुष्का शर्मा की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई हैं. वहीं अनुष्का शर्मा के किसी भी फिल्म साइन करने की कोई खबर नहीं आई हैं.
https://www.instagram.com/p/B06HMNCp9X7/
https://www.instagram.com/p/B06LP_zlQjD/
https://www.instagram.com/p/B06Gox4DHpb/
https://www.instagram.com/p/B052X3HFa7d/
https://www.instagram.com/p/B05wSrclbBv/
https://www.instagram.com/p/B05qVgGlM8w/