Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amrita Rao And Anmol: मुंबई में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट की गई विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव, पति अनमोल के साथ दिखा ये खूबसूरत अंदाज

Amrita Rao And Anmol: मुंबई में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट की गई विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव, पति अनमोल के साथ दिखा ये खूबसूरत अंदाज

Amrita Rao And Anmol: बॉलीवुड की सुपरहिट पारिवारिक फिल्म विवाह में शाहिद कपूर की कोस्टार रही एक्ट्रेस अमृता राव अब फिल्मों में कम ही नजर आती है. हाल ही में वो मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर अपने पति मशहूर रेडियो जॉकी अनमोल के साथ स्पॉट हुई. अमृता और अनमोल की प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प है.

Advertisement
  • December 21, 2018 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरहिट फिल्म विवाह में शाहिद कपूर की को स्टार अमृता राव अपने पति फेमस रेडियो जॉकी अनमोल के साथ शुक्रवार को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए. आम तौर पर अपने जीवन को दिखावे दूर रखने वाली अमृता राव ने शुक्रवार को अनमोल के साथ फोटो शूट कराया. फोटो में अमृता और अनमोल व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रहे है. बताते चले कि अमृता राव की निजी कहानी काफी रोचक है. विवाह, इश्क-विश्क, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी अमृता राव की बड़ी फैन फॉलोइग है.

37 वर्षीय अमृता राव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में अब के बरस फिल्म से की थी. उसी साल वो अजय देवगन के साथ द लीजेंड ऑफ भगत सिंह में नजर आई. लेकिन अमृता को असल पहचान शाहिद कपूर के साथ विवाह फिल्म से मिली. यह फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि भारतीय फिल्मों की महान पारिवारिक फिल्मों में इसे शामिल किया जाता है. अमृता साल 2016 में मशहूर रेडियो जॉकी अनमोल के साथ शादी के बंधन में बंधी.

https://www.instagram.com/p/Bi4wlRXBjDQ/

अमृता और अनमोल की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है. दोनों की मुलाकात एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी. इसी इंटरव्यू में अमृता को अनमोल के बोलने की अंदाज और आवाज पसंद आई. जबकि अनमोल अमृता की सादगी भरी खूबसूरती पर फिदा हो गए. इसके बाद दोनों आपस में मिलते रहे, लेकिन किसी को कानों-कान उनके रिलेशन की कोई खबर नहीं लगी. उनकी शादी की जानकारी लोगों को तब मिली, जब अनमोल ने सोशल मीडिया पर अमृता राव के साथ अपने रिलेशन का खुलासा किया. अनमोल अभी भी रेडियो जॉकी है. हालांकि अमृता राव अब फिल्मों में कम ही दिखती हैं.

Arjun Kapoor Panipat Look: अमृता अरोड़ा के घर मलाइका अरोड़ा से मिलने पहुंचे अर्जुन कपूर का दिखा पानीपत लुक 

Haider actor Saqib Bilal Terrorist killed in Encounter: शाहिद कपूर के साथ फिल्म हैदर में कैमियो कर चुका साकिब बिलाल बना आतंकी, सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया

Tags

Advertisement