Priyanka Chopra and Alia Bhatt Photo: ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनकी पूरी फैमिली वहां है. रणबीर कपूर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी न्यूयॉर्क में ही हैं. ऋषि कपूर से मिलने पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क,न्यूयॉर्क/ मुंबईः Priyanka Chopra and Alia Bhatt Photo: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इस समय न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं. वह सितंबर से ही वहां हैं. उनकी पूरी फैमिली उनके साथ है तो जाहिर सी बात है कि अगर रणबीर कपूर वहां हैं तो उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट तो वहां जरूर होंगी. इस बीच प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को छोड़ आलिया ने प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात के लिए टाइम निकाला और उनके साथ अच्छा वक्त बिताया. उनकी यह तस्वीर और वीडियो तो कुछ ऐसा ही बता रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में प्रियंका और आलिया किसी स्टोर से बाहर निकल रहे हैं. दोनों बातें करते हुए आगे बढ़ते हैं और अपनी गाड़ी में बैठ वहां से निकल जाते हैं. बताते चलें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म से ब्रेक लेकर रणबीर इन दिनों पापा ऋषि कपूर का ख्याल रख रहे हैं. ऐसे में आलिया भट्ट कहां पीछे रहने वाली थीं. वह भी रणबीर का बखूबी साथ दे रही हैं. ऋषि कपूर और नीतू कपूर दोनों ही आलिया को बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में दोनों ने रणबीर की शादी के सवाल पर कहा था कि यह उनका फैसला है कि वह किसे जीवनसंगिनी चुनते हैं.
https://youtu.be/MsGvNw95m7U
गौरतलब है कि बुधवार को ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आईं कि प्रियंका चोपड़ा 2 दिसंबर को अपने मंगेतर निक जोनास के साथ शादी करने जा रही हैं. दोनों राजस्थान के जोधपुर में शादी करेंगे. हाल ही में यह कपल अपने दोस्त के जन्मदिन में वहां गए भी थे. तब खबरें आईं थी कि दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कर रहे हैं और लोकेशन देखने के लिए ही वह जोधपुर आए हैं. इससे पहले प्रियंका और निक की शादी 20 नवंबर को होने की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. प्रियंका ने खुद इन खबरों का खंडन किया था. हालांकि इस बार प्रियंका की ओर से कोई सफाई नहीं आई है. ऐसे में माना जा रहा है कि बॉलीवुड-हॉलीवुड का यह ब्यूटीफुल कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/BpC3gQHA2mU/?taken-by=priyanka_chopra_news
https://www.instagram.com/p/BpC2PzyguCo/?taken-by=priyanka_chopra_news