Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dear Zindagi: आलिया भट्ट ने किंग खान संग कार्य करने का साझा किया अनुभव

Dear Zindagi: आलिया भट्ट ने किंग खान संग कार्य करने का साझा किया अनुभव

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दा में रेड-सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 8वें दिन पहुंची. बता दें कि आलिया ने कार्यक्रम में रणबीर कपूर समेत कई विषयों पर खुलकर बात की है. बता दें कि इसके साथ ही उन्होंने डियर जिंदगी के सेट पर शाहरुख खान के साथ अपने पहले शॉट के […]

Advertisement
Dear Zindagi: आलिया भट्ट ने किंग खान संग कार्य करने का साझा किया अनुभव
  • December 8, 2023 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दा में रेड-सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 8वें दिन पहुंची. बता दें कि आलिया ने कार्यक्रम में रणबीर कपूर समेत कई विषयों पर खुलकर बात की है. बता दें कि इसके साथ ही उन्होंने डियर जिंदगी के सेट पर शाहरुख खान के साथ अपने पहले शॉट के बारे में भी चर्चा की है.

अभिनेत्री ने साझा किया अनुभव

एक्टर्स आलिया भट्ट और शाहरुख खान ने फिल्म डियर जिंदगी में मुख्य किरदार निभाई है. बता दें कि शूटिंग के पहले दिन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि ‘जब हम सेट पर गए और हम एक साथ पहला शॉट कर रहे थे, और मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो गई थी, क्योंकि मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा था कि इसके बाद गौरी शिंदे को आना पड़ा और उन्होंने मेरे कान में बोला, तुम्हें शाहरुख खान को भूलना ही होगा और फिर मैं ठीक थी. बता दें कि मेरे किरदार को एटीट्यूड देना था और मैं सोच रही थी ये मै कैसे करूं’. फिल्म डियर जिंदगी हमें जीवन में आने वाली कई परेशानियों और लोग उनसे कैसे निपटते हैं, इसकी एक झलक दिखाती है। फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिली थी।

6 Years Of Dear Zindagi : रिलेशनशिप में कंफ्यूज आलिया भट्ट को मिली थी  शाहरुख खान की मदद, मस्त है 'डियर जिंदगी' - shah rukh khan and alia bhatt  starrer film dear

दरअसल अभिनेता किंग खान की तारीफ करते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि ‘मैं ये हमेशा कहती हूं कि वो बहुत उदार इंसान हैं. हालांकि उनमें बहुत प्यार है और उनके साथ काम करना मेरे करियर की शुरुआत में ही है, और वो हर किसी को कितना सम्मान देते हैं और वो हर किसी पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं’. बता दें कि फिल्म डियर जिंदगी हमें जीवन में आने वाली कई परेशानियों और लोग उनसे कैसे निपटते हैं, इसकी एक झलक दिखाती है. जिसमे फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिली. जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती है.

 

Dharmendra Top Films: धर्मेंद्र के जन्मदिन पर, जानें उनके करियर की टॉप फ़िल्में

Advertisement