मुंबई बॉलीवुड डेस्क. पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन ने केरल बाढ़ पीढ़ितों के लिए मदद की अपील की है. इस मामले में एश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन फोटो शेयर की हैं. हर एक फोटो में केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फंड करने के जरिए बताए गए हैं. शुरूआती दो फोटो में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बैंक अकांउट नंबर शेयर किए हुए हैं. जबकि तीसरे फोटो में डायरेक्ट फंड के जरिए मदद करने का तरीका बताया गया है.
गौरतलब है कि केरल में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ ने हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. पूरे राज्य में अफरा-तफरी मची हुई है. पिछले 72 घंटों में बारिश और बाढ़ के चलते मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. बचाव राहत कार्य किया जा रहा है. राज्य की मदद के लिए केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपए केरल सरकार को दिए हैं. वहीं कई राज्यों की सरकारों ने भी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में मदद की है.
वहीं बॉलीवुड सेलेब्रिटिज से लेकर आम लोग तक केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फंड दे रहे हैं. एक सरकारी आंकड़े की माने तो केरल में आई इस भीषण तबाही के चलते करीब सवा तीन लाख लोग बेघर हुए हैं. ये सभी लोग करीब 2 हजार से अधिक अस्थाई राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं. बीते शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हालातों का जायजा लेने केरल पहुंचे. जिसके बाद शनिवार को पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया था.
तुमने बीफ खाया, अब सजा दे रहा भगवान, केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए लोगों ने किए शर्मनाक ट्वीट
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…