Advertisement

इन अभिनेत्रियों पर लगा घर तोड़ने का आरोप, शादीशुदा लोगों से रचाया इश्क़

मुंबई : प्यार की कई कहावते हैं जैसे – सच्चा प्यार एक बार होता है, प्यार और जंग में सब कुछ जायज है। कहा जाता है प्यार का ना कोई धर्म होता है और ना ही प्यार में कुछ सही और गलत। बॉलीवुड में ये बात सही साबित हो गई जब शादीशुदा होते हुए भी […]

Advertisement
इन अभिनेत्रियों पर लगा घर तोड़ने का आरोप, शादीशुदा लोगों से रचाया इश्क़
  • June 24, 2022 12:02 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : प्यार की कई कहावते हैं जैसे – सच्चा प्यार एक बार होता है, प्यार और जंग में सब कुछ जायज है। कहा जाता है प्यार का ना कोई धर्म होता है और ना ही प्यार में कुछ सही और गलत। बॉलीवुड में ये बात सही साबित हो गई जब शादीशुदा होते हुए भी कुछ एक्टर्स का दिल फिर से धड़कने लगता है। कुछ ऐसी अभिनेत्रियों हैं जिन्होंने तलाकशुदा मर्दों से शादी की है।

शिल्पा शेट्टी

इस लिस्ट में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं। शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी की है। राज ने शिल्पा के लिए पहली पत्नी कविता कुंद्रा को तलाक दे दिया था। राज और शिल्पा को एक बेटा भी है जिसका नाम विवान है। अक्सर शिल्पा विवान के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। राज कुंद्रा की पहली पत्नी ने खुलेआम शिल्पा को तलाक के पीछे का कारण बताया था।

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की। आदित्य पहले से ही शादीशुदा थे। आदित्य चोपड़ा की यह दूसरी शादी है। आदित्य और रानी की एक बेटी है जिसका नाम अदिरा है। अदिरा का जन्म साल 2015 में हुआ था। अक्सर यह अंदाजा लगाया जाता है कि रानी मुखर्जी की वजह से शादी के सात साल बाद आदित्य ने अपनी पत्नी पायल चोपड़ा को तलाक दिया था ।

हेमा मालिनी

डीर्म गर्ल हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की है। जबकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। अभिनेता की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। हेमा और धर्मेंद्र दोनों ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया था। दोनों ने इस्लाम धर्म कबूल कर चुपचाप निकाह कर लिया था। इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की थी। इस तरह हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बन गईं। शादी के बाद 1981 में प्रकाश कौर ने एक इंटरव्यू में कहा, हेमा ने जो कुछ किया वो अच्छा नहीं किया। अगर हेमा की जगह वो होतीं तो ऐसा कभी नहीं करती है।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement