Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड के 10 ऐसे हीरो, जिनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया

बॉलीवुड के 10 ऐसे हीरो, जिनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया

बॉलीवुड में कई अभिनेता लाख कोशिशों के बावजूद सफल नहीं हुए. इनमें से कुछ के रिश्तेदारों का बॉलीवुड कनेक्शन होने के कारण उन्हें कई मौके मिले लेकिन इसके बाद भी वे पहचान नहीं बना सके.

Advertisement
बॉलीवुड हीरो
  • December 11, 2017 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड में कई अभिनेता आए और सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर छा गए. उसी तरह कई आए और आकर चले गए. यानि काफी कोशिशों के बाद भी वे फिल्मों में अपना करियर नहीं चमका सके. इनमें से कुछ अपने बल पर फिल्में हासिल करने का बावजूद हिट नहीं हुए लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिनको इंडस्ट्री में जान पहचान या रिश्तेदारी के कारण बार-बार मौके मिले फिर भी उन्हें असफलता ही हाथ लगी क्योंकि इनका करियर कभी स्टारवार में नहीं पहुंच सका. इन सबके हिस्से कभी कोई हिट आई तो उसमें और भी सितारे थे जिनके हिस्से क्रेडिट गया.वहीं कई को मिली फिल्मों की संख्या 5 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाईं. जिनको स्टार वार में लगे एक्टर माना जाता है, जिनको सुपरस्टार कहते हैं, उस रेस में ये अभिनेता कभी नहीं पहुंच सके.  विवेक ओबेरॉय ने काफी अच्छी फिल्में भी की, जिस वजह से एक समय उनका करियर ठीक चला. अभिषेक बच्चन का करियर मोटा-मोटी ठीक ही रहा. लेकिन फिर भी ये कभी टॉप 5 में नहीं पहुंच पाए जिनपर प्रोड्यूसर भरोसा करके करोड़ों झोंक दे और वो उसकी झोली कमाई से भर दें. कहा जा सकता है कि इन सितारों को पहचान तो मिली लेकिन बस कुछ पलों के लिए. देखिए कौन थे वो अभिनेता-   

हरमन बावेजा

         

हरमन बावेजा ने साल 2008 में फिल्म ‘लव स्टरी 2050’ से अपने करियर की शुरूआत तो की लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिल सकी. इसके बाद उन्होंन मात्र तीन और फिल्मों में काम किया ‘विक्ट्री, व्हाट्स योर राशि और टिश्कियाऊं’. जिसके बाद अब तक उन्हें कोई और फिल्म नहीं मिली है. इसके अलावा अपने करियर की शुरूआत में हरमन, प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे थे.

अभिषेक बच्चन

सूपर स्टार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में अपनी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में करीना कपूर के साथ काम किया. हालांकि  इस फिल्म में अभिषेक को सर्वश्रेष्ठ नए अभिनेता के फ़िल्मफेअर पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इसके बाद अभिषेक दोस्ताना, हम तुम, युवा, सलाम नमस्ते, और धूम जैसी कई फिल्मों में नजर आए लेकिन उनका करियर जस का तस रहा.

मिमोह चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती उर्फ महाक्षय चक्रवर्ती ने साल 2008 में फिल्म ‘जिम्मी’ से बॉलीवुड में पहला कदम रखा. इस फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की. इसके बाद वे लूट, हॉउंटेड 3डी और रॉकी जैसी फिल्मों में भी दिखाई पड़े. लेकिन 2015 में फिल्म इश्केदारियां के बाद से उनके करियर में अब तक विराम लगा हुआ है.

उदय चोपड़ा

साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले उदय चोपड़ा को मुख्य भूमिकाएं कम ही मिलीं. उदय की धूम, धूम 2 और मुझसे दोस्ती करोगे जैसी फिल्में अच्छी तो चलीं लेकिन इनमें भी वह सहायक अभिनेता के रूप में ही थे. गिनी चुनी कुछ फिल्मों के बाद ही उदय चोपड़ा इंडस्ट्री से गायब हो गए.

फरदीन खान

फिरोज खान के बेटे फरदीन खान साल 1998 में पहली बार फिल्म ‘प्रेम अगन’ में मुख्य भूमिका में नजर आए. फिर जंगल, ओम जय जगदीश, खुशी, हे बेबी, लाइफ पार्टनर, ऑल दी बेस्ट में भी फरदीन ने काम किया. लेकिन हैंडसम लुक के बावजूद लोगों से उन्हें खास रेस्पांस नहीं मिला.

तुषार कपूर

जाने माने अभिनेता जीतेंद्र के बेटे और टेलीविजन जगत की हस्ती एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने साल 2001 में ‘मुझे कुछ कहना है’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ये दिल, जीना सिर्फ मेरे लिए, लव यू मिस्टर कलाकार जैसे रोमेंटिक फिल्मों समेत दर्जनों फिल्मों में काम किया. हालांकि इसी साल वे अखिरी बार फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में भी नजर आए लेकिन उसमें भी वे मुख्य भूमिका में नहीं थे.

विवेक ऑबेराय

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विवेक ऑबेराय  को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू  और सर्वश्रेष्ठ  सहायक अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मस्ती, कृष 3, काल, साथिया और ओमकारा में भी विवेक ने काम किया. लेकिन एक सफल अभिनेता के रूप में वे कभी भी अपना करियर नहीं चमका सके.

जायेद खान

संजय खान के बेटे जायेद खान ने पहली बार साल 2003 में ‘चुरा लिया है तुमने’ में काम किया. शब्द, शादी नंबर वन, रॉकी, कैश और युवराज जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके जायेद को फिल्म ‘मैं हूं न’ में लकी के रोल के कारण जाना गया.  लेकिन कई फिल्में करने के बावजूद जायेद को बॉलीवुड में कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी.

 

जैकी भगनानी

2009 में टाइम ट्रेवल पर आधारित फिल्म ‘कल किसने देखा’ से करियर की शुरुआत करने वाले जैकी भगनानी, फिल्म निर्माता वाशू भगनानी के बेटे हैं. जैकी ने फालतू, अजब गजब लव, यंगिस्तान और सरबजीत जैसी फिल्मों में काम तो किया लेकिन सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जगह नहीं बना सके.

अश्मित पटेल

अमीशा पटेल के भाई अश्मित पटेल ने बिग बॉस में वीना मलिक के साथ रिश्तों के लेकर खूब चर्चाएं बटोरीं लेकिन एक अभिनेता के रूप में उन्हें कम ही जाना गया. अश्मित ने इंतेहां, मर्डर, सिलसिले, फाइट क्लब, और जय हो जैसी कई फिल्मों में काम किया.

बॉलीवुड की 10 हीरोइन जिनका शादी के बाद डूब गया करियर

कमाई के मामले में सलमान खान की दबंगई फेल, शाहरुख खान हैं बादशाहऔर किंग

Tags

Advertisement