मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जीएगा’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म का दमदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है,और विद्युत इस फिल्म में ना सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि इस स्टंट से भरी फिल्म में उनका लक्ष्य भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स थ्रिलर बनाना था.
फिल्म क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित किया गया है. ये 2 भाइयों पर बेस्ड फिल्म है. बता दें कि इससे पहले आदित्य ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘टेबल नंबर 21’ जैसी कई फिल्में निर्देशित कर चुके हैं. दरअसल ये फिल्म ‘क्रैक’ 23 फरवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है. हालांकि विद्युत ने कहा है कि उनके फैंस हमेशा उनसे बड़े बजट की फिल्म में काम करने के लिए कहते थे और वो फिल्म ‘क्रैक’ के साथ बिलकुल ऐसा ही कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ये सब ठीक हो गया और सही भी है. अब वो फिल्म की रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हैं.ये सबसे बड़ी एक्शन स्पोर्ट्स थ्रिलर फिल्म है, जिसके लिए हम सभी ने कड़ी मेहनत की है.
बता दें कि एक्टर्स अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन अभिनीत ये फिल्म मुंबई की मलिन बस्तियों से भूमिगत खेलों पर बेस्ड है. जिसकी पहचान दुनिया से होने वाली है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विद्युत ने कहा है कि हमारी फिल्म का उद्देश्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध करना है, जिससे वो उत्सुकता से और भी अधिक की उम्मीद कर सकें. फिल्म ‘क्रैक’ के साथ मेरी सोच भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर और ड्रामा पेश करने की थी, और मुझे एक असाधारण टीम मिली है, जिसका मैं बहुत आभारी हूं और उनकी मदद से मैं ऐसी फिल्म बना पाया हूं.
Black On OTT:19 साल बाद ओटीटी पर फिल्म की रिलीज से आयशा हुई खुश , जानें क्या कहा
Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चा में है। ताजा रिपोर्ट्स के…
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो लड़कियों के बीच की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल…
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…