मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने उमंग 2023 समारोह में साथ में एंट्री की है. जो बड़ा दिलचस्प रहा है. हालांकि अक्षय और टाइगर जल्द ही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में साथ में नजर आने वाले है. दरअसल दोनों अभिनेताओं ने इस इवेंट में पुलिस वैन में प्रवेश किया, और इसका […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने उमंग 2023 समारोह में साथ में एंट्री की है. जो बड़ा दिलचस्प रहा है. हालांकि अक्षय और टाइगर जल्द ही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में साथ में नजर आने वाले है. दरअसल दोनों अभिनेताओं ने इस इवेंट में पुलिस वैन में प्रवेश किया, और इसका वीडियो काफी तेज़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इवेंट में इस अंदाज में ये एंट्री दर्शकों को बहुत ही मज़ेदार लगी, और अभिनेताओं ने कार के ऊपर चढ़कर कार्यक्रम में धमाकेदार एंट्री की है. साथ ही दोनों कलाकारों का ये स्टंट जितना दमदार और भव्य था, जो काफी जोखिम भरा था, इवेंट में दोनों स्टार्स का स्वागत भारी भीड़ और प्रशंसकों के चिल्लाने की आवाजों के बीच हुआ. बता दें कि कार से जबर्दस्त एंट्री करने के बाद अक्षय और टाइगर इवेंट में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारों का अभिवादन करने के लिए मंच पर पहुंचे है.
बता दें कि एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बड़े मिया छोटे मियां साल 2024 में बड़े बॉक्सऑफिस पर रिलीज होने वाली है. दरअसल इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है, और अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज किया जाने वाला है. हालांकि फिल्म का टीजर देखने के लिए दर्शक जितने उत्सुक है, उससे ज्यादा फिल्म की टीम इस टीजर को रिलीज करने के लिए उत्सुक हैं.
Mohammed Rafi B’day: गीत को आवाज देने वाले मोहम्मद रफी की जयंती आज, जानें उनके जिंदगी से जुड़े किस्से