Sam Bahadur: मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए पहली पसंद नहीं थे विक्की कौशल

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ में वास्तविक जीवन के हीरो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म ‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर ने फिल्म के लिए फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो इस किरदार के लिए निर्देशक मेघना […]

Advertisement
Sam Bahadur: मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए पहली पसंद नहीं थे विक्की कौशल

Shiwani Mishra

  • November 26, 2023 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ में वास्तविक जीवन के हीरो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म ‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर ने फिल्म के लिए फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो इस किरदार के लिए निर्देशक मेघना गुलजार की पहली बिल्कुल पसंद नहीं थे.

दूसरे सुपरस्टार को किया गया था ऑफर

Meghna Gulzar first choice for the role of Field Marshal Sam Manekshaw in Sam  Bahadur was not Vicky Kaushal but Ranveer Singh - विकी कौशल से पहले इस  एक्टर को 'सैम बहादुर'

ये किरदार पहले बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार को ऑफर किया गया था, जिन्होंने हाल ही में एक हिट फिल्म दी, और वो कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि जब मेघना गुलजार ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रही थीं, तब उन्होंने इस किरदार के लिए रणवीर से संपर्क किया था और उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक थीं. बता दें कि मेघना ने स्क्रिप्ट की कहानी बताने के लिए रणवीर के समय का इंतजार भी किया, लेकिन अभिनेता ऐसा नहीं कर सके और तभी मेघना ने बिना सोचे-समझे इस किरदार के लिए अभिनेता विक्की कौशल से संपर्क किया था. जिन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए हामी कर दी थी.

विक्की फील्ड मार्शल बनने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी

बता दें कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी, ये फिल्म सैम मानेकशॉ के जीवन के बारे में है. जो 1971 के भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेना प्रमुख थे. हालांकि विक्की फील्ड मार्शल बनने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे. जिन्होंने विक्की कौशल के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के साथ अन्य भी मुख्य भूमिका में हैं. दरअसल ये फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की सीधी टक्कर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ से होने वाली है.

26/11 Terror Attack: 26/11 आतंकी हमले की 15वीं बरसी आज, पढ़ें मुंबई हमले की दास्तां

Advertisement