Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण-6 में वरुण धवन ने कबूला- जल्द करेंगे गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी

Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण-6 में वरुण धवन ने कबूला- जल्द करेंगे गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी

Koffee With Karan 6: रविवार को आने वाले करण जौहर के पॉप्युलर टॉक शो 'कॉफी विद करण-6' में इस बार बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कैटरीना कैफ नजर आए. गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी के सवाल पर वरुण धवन ने कबूला कि वह जल्द नताशा से शादी करेंगे.

Advertisement
Varun Dhawan Natasha Dalal
  • November 11, 2018 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Koffee With Karan 6: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. प्रोफेशनल लाइफ हो या फिर पर्सनल लाइफ, वह अपने काम से काम रखने में यकीन रखते हैं. वरुण की प्रोफेशनल लाइफ किसी से छुपी नहीं है और बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर वह काफी रिजर्व रहते हैं. वह गर्लफ्रेंड संग लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते लेकिन इस बार उन्होंने खुलेआम नताशा से शादी के सवाल पर करण जौहर के पॉप्युलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण-6’ में जो बात कही उसे सुनकर वरुण के फैन्स खुश हो जाएंगे.

वरुण धवन मे सवाल-जवाब वाले राउंड में करण जौहर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह जल्द अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे और उनसे शादी करेंगे. वरुण के इस जवाब पर करण जौहर बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि वह वरुण-नताशा की शादी को लेकर बहुत खुश हैं. वरुण उनके लिए बच्चे की तरह है. मजाकिया लहजे में करण जौहर ने वरुण को छेड़ते हुए कहा कि वह उनकी शादी में उन्हें विदा करते हुए बहुत भावुक हो जाएंगे.

बताते चलें कि वरुण धवन और नताशा दलाल बचपन के दोस्त हैं. दोनों अक्सर कई इवेंट्स पर साथ देखे जा चुके हैं. हाल ही में वरुण और नताशा ‘बधाई हो’ फिल्म देखते हुए स्पॉट हुए थे. हाल ही में वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘किंगडम कम’. वरुण की इस फोटो को देखकर नताशा से रहा नहीं गया और उन्होंने लिखा ‘दिस इज’ और रेड हार्ट का इमोजी बनाया. सूत्रों की मानें तो वरुण और नताशा अगले साल शादी कर सकते हैं. रविवार को ‘कॉफी विद करण-6’ में वरुण कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. कैटरीना कैफ ने भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप को लेकर खुलकर अपनी बात रखी.

Natasha Dalal Profile: जानिए कौन है वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल, फोटो में देखिए दोनों की कमेस्ट्री

 

https://youtu.be/vd_IBDo-_JM

Tags

Advertisement